स्कॉलरशिप से होगी विदेशों में पढ़ाई
अमेरिका में पढने की इच्छा हर भारतीय की होती है, लेकिन इनमें से कुछ स्टूडेंट्स का ही सपना पूरा हो पाता है। कुछ स्टूडेंट्स टेलेंटेड होते हुए भी उचित जानकारी के अभाव में अमेरिकी विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ पाते हैं। स्टूडेंट्स की एकेडमिक अचीवमेंट, कम्युनिटी सर्विस और लीडरशिप एक्सपीरिएंस के आधार पर कॉल्बी-सॉयर कॉलेज अलग-अलग स्कॉलरशिप देती है। यदि आप भी विदेश में पढ़ना चाहते है, तो इस स्कॉलरशिप के माध्यम से आप अपना सपना साकार कर सकते हैं। एकेडमिक स्कॉलरशिप- यह अवार्ड ऐसे स्टूडेंट्स को दिया जाता है, जिसने 10 वीं की पढाई के दौरान हाई लेवल एकेडमिक अचीवमेंट प्राप्त किया है। कॉलेज की एडमिशन कमेटी आवेदन के आधार पर स्टूडेंट्स के ग्रेड प्वॉइंट एवरेज (जीपीए) की जाँच करती है। सफल छात्र को एडमिशन के लिए बुलाया जाता है। वेसन ऑनर्स स्कॉलरशिप - जिस स्टूडेंट का जीपीए 375 है, उसे स्कॉलरशिप के तहत 16 हजार डॉलर प्रति वर्ष 4 साल से अधिक समय के लिए दिया जाता है। वेसन ऑनर्स प्रोग्राम में स्टूडेंट्स का डायरेक्ट एडमिशन होता है। यदि आपका रिजल्ट बढिया होगा, तो रकम बढाई भी जा सकती है। एप्लीकेशन डेडलाइन 1 फरवरी 2011 है। फाउंडर्स स्कॉलरशिप - जिस स्टूडेंट का जीपीए 3.5 है, वह इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य है। सफल कैंडिडेट को प्रति वर्ष 15 हजार डॉलर 4 वर्ष से अधिक समय तक के लिए दिया जाएगा। यदि पढाई के दौरान स्टूडेंट का जीपीए मेन्टेन रहता है, तो स्कॉलरशिप की रकम बढाई भी जा सकती है।
प्रेसीडेंशियल स्कॉलरशिप - जीपीए 3.3 रहने पर स्टूडेंट्स को 12 हजार डॉलर प्रति वर्ष दिया जाएगा। चार्जर्स स्कॉलरशिप - न्यूनतम 3.0 जीपीए रहने पर 10 हजार डॉलर प्रति वर्ष दिया जाएगा। यदि स्टूडेंट का जीपीए 2.75 रहता है, तो 4 वर्ष बाद रकम को रिन्यू किया जा सकता है। मेरिट बेस्ड अवार्ड - कॉल्बी सॉयर कॉलेज द्वारा स्टूडेंट्स की मेरिट के आधार पर भी स्कॉलरशिप दी जाती है। यह 10वीं के एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी, कम्युनिटी सर्विस इन्वॉल्वमेंट के आधार पर दी जाती है। यह अवार्ड जरूरत के आधार पर नहीं, बल्कि कैंडिडेट के एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाता है। कोल्बी सॉयर ग्रांट - यह फाइनेंशियल जरूरतों और एकेडमिक परफॉर्मेस के आधार पर दिया जाता है। यदि स्टूडेंट को कॉलेज से फाइनेंशियल एड मिलने लगी है, तो उसे यह ध्यान रखना होगा कि आगे भी उसका रिजल्ट अच्छा हो। कॉल्बी सॉयर कॉलेज- कॉल्बी सॉयर एक डाइनेमिक और इनोवेटिव आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज है। यह सेंट्रल न्यू हैंपशायर में है। यहाँ एक क्लास में औसतन 17 स्टूडेंट्स ही होते हैं, जिससे एक-एक स्टूडेंट पर पर्सनल अटेंशन दिया जाता है। यहाँ का एकेडमिक एन्वॉयरनमेंट चैलेंजिंग, लेकिन सपोर्टिव होता है। वेबसाइट है - डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोलबी-सॉयर डॉट एड