Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आमिर खान : सितारे से सूरज बनता अभिनेता

विपुल रेगे

हमें फॉलो करें आमिर खान : सितारे से सूरज बनता अभिनेता
WD
80 का दशक फिल्म उद्योग के लिए बेहद उलट-पुलट का दौर माना जाता है। ये दौर पुराने सितारों के क्षीण होने और नए सितारों के जन्मने का दौर था। 1988 का साल बॉलीवुड के लिए सदमे से कम नहीं था। अमिताभ बच्चन, सन्नी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, विनोद खन्ना समेत कई सितारे जमीन पर आ गिरे। इन सितारों की फीकी चमक में एक नए सितारे ने जन्म लिया।

1 मार्च 1988 को प्रदर्शित हुई कयामत से कयामत तक ने फिल्म उद्योग को आमिर खान के रूप में ऐसा सितारा दिया, जिसकी चमक आज तक बरकरार है। हाल ही में उन्हें यूनिसेफ ने भारत में ब्रांड एंबेसेडर बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है। सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित आमिर भारतीय बच्चों की बेहतरी के लिए रचनात्मक पहल करने जा रहे हैं। आज ये सितारा सूरज बनने की राह पर है, शिखर पर विराजमान आमिर अब बादलों को चीर कर आगे बढ़ जाना चाहते हैं।

टैलेंट बिल्डर आमिर
आमिर ने अपने प्रोडक्शन में नए युवाओं को मौका दिया है। जाने तू या जाने ना में इमरान खान और प्रतीक बब्बर को एंट्री दी। उनके प्रोडक्शन की डेली बेली, पीपली लाइव में भी नए चेहरे ही नजर आते हैं। डेली बेली के रायटर अक्षत वर्मा भी आमिर की ही खोज हैं। आमिर अब जैकी श्राफ के बेटे टाइगर को अपनी फिल्म में मौका देना चाहते हैं। टाइगर में वे एक बेहतरीन एक्शन हीरो की छवि देखते हैं।

आमिर की फ्रेंडशिप
आमिर और सचिन तेंडुलकर की दोस्ती लगभग बीस साल पुरानी है। 22 साल पहले आमिर ने सचिन को मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में प्रैक्टिस करते देखा था। तब उन्होंने कपिल देव से पूछा कि यह कौन है। कपिल ने बताया यह तुम्हारे शहर का ही है। आमिर को नहीं मालूम था कि सचिन भी उनके बहुत बड़े फैन हैं। बाद में दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और अब ये हाल है कि आमिर सचिन के पुणे में स्थित बंगले के पास कोई घर तलाश कर रहे हैं।

सोशल सर्विस में अव्वल नंबर
* ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले के खिलाफ आवाज उठाई।

* यूनिसेफ की ओर से वे भारत में बच्चों के पोषण और बेहतरी के लिए जागरूकता फैलाएंगे।

* नर्मदा बचाओ आंदोलन में मेधा पाटकर का साथ दिया।

* अन्ना के लोकपाल बिल के लिए आवाज उठाई। प्रधानमंत्री को पत्र लिख लोकपाल बिल लागू करने के लिए कहा।

* उनका परिवार बेसहारा पशुओं की देखभाल का जिम्मा भी उठाता है। वे पेटा के अभियानों में भी मदद करते हैं।

* केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के कैंपेन से जुड़े उनके अतिथि देवो भवः के विज्ञापन काफी सराहे गए।

* शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए भी आमिर ने काफी काम किया है।

* भारत में विश्वकप मैचों के दौरान वे तिरंगा लिए भारतीय टीम के हर मैच में उत्साह बढ़ाते दिखे।

* अब सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के विज्ञापन में बच्चों को सेहतमंद रहने के नुस्खे बताते नजर आने वाले हैं।

फ्यूचर प्रोजेक्ट
* रीमा कागटी की सस्पेंस थ्रिलर तलाश 1 जून 2012 को प्रदर्शित होगी। उनके साथ करीना कपूर और रानी मुखर्जी दिखाई देंगी।

* यशराज प्रोडक्शंस की धूम-3, 2013 में प्रदर्शित होगी। इसके लिए आमिर ने लंबी तैयारी की है। सुनने में आया है कि आमिर का कैरेक्टर लार्जर देन लाइफ है।

* ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर दानिज तेनकोविक ने आमिर को अपनी फिल्म में एक रोल की पेशकश की है। दानिज वही डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म नो मेंस लैंड ने 2002 के ऑस्कर में आमिर की लगान को पछाड़ दिया था।

* एकता कपूर ने विख्यात मिल्कमैन कुरियन वर्गीज पर बायोपिक बनाने के लिए तिग्मांशु धूलिया को साइन किया है। तिग्मांशु ने मुख्य रोल के लिए आमिर को ऑफर किया है। हालांकि अभी आमिर ने इसके लिए हाँ नहीं कही है लेकिन उन्हें मनाने के प्रयास जारी हैं।

आमिर स्पीक

* मैं नहीं चाहता कि मेरा मोम का पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाए। मेरे प्रशंसक मुझे फिल्मों में देख लेते हैं, इतना ही बहुत है।

*मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत है। लेकिन इसके लिए मुझे बीस साल तैयारी करनी होगी, तब कही फिल्म बना सकूंगा।

*फिल्मों में सिगरेट के कश पर पाबंदी कलाकारों की रचनात्मकता पर हमला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi