Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सलमान खान : बड़े दिलवाला इंसान

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें सलमान खान : बड़े दिलवाला इंसान
, शनिवार, 30 जून 2012 (10:39 IST)
किसी भी बॉलीवुड सितारे के पर्दे पर किया गया अभिनय तो युवाओं को प्रभावित करता ही है, साथ पर्दे के अलावा बाहरी जीवन की उसकी आदतें, व्यवहार, कार्य भी युवाओं को आकर्षित करते हैं। यही बात बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर लागू होती है। अपने अभिनय के साथ अपने समाजसेवा के कार्यों से भी वे युवाओं की पसंद बने हुए हैं।

FILE
जब सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा तब उनकी इमेज 'बेड बॉय' की थी, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत, लगन से अपनी बेड बॉय की इमेज को 'गुड' में बदला। आज सलमान खान किसी भी फिल्म के हिट होने की गारंटी बन गए हैं।

स्टार इमेज के साथ उनके समाजसेवा के कार्यों के कारण भी वे युवाओं के आईकॉन हैं। उनकी चैरिटी संस्था 'बीइंग ह्यूमन' द्वारा वे समाजसेवा के कार्य करते हैं। सलमान फिल्मों से बाहर हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार रहते हैं। हालिया उन्होंने विकलांगों के चैरिटी के लिए आयोजित मैच में हिस्सा लिया था।

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। सलमान खान पर्दे पर नहीं बल्कि पर्दे के पीछे निर्देशक बन अपना ‍करियर शुरू करना चाहते थे। सलमान खान एक अच्छे ‍अभिनेता के साथ ही लेखक भी हैं। उन्होंने कई फिल्मों की कहानियां लिखी हैं। सलमान पेंटिग्स भी बनाते हैं।

सलमान ने बतौर सहायक अभिनेता 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से फिल्मों में पदार्पण किया था। 1989 में ‍आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सफलता ने उन्हें रातोंरात बॉलीवुड का स्टार बना दिया। पीपुल मैगजीन ने 2004 में सलमान को बेस्ट लुकिंग मैन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवां और भारत में पहला स्थान दिया।

सलमान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। उनकी बॉडी को देखकर ही युवा जिम जाकर अपनी बॉडी बनाने लगे। दोस्तों की मदद के लिए भी सलमान हमेशा तैयार रहते हैं। दोस्तों की फिल्मों में छोटी-सी भूमिका के लिए सलमान तुरंत राजी हो जाते हैं।

वे अपने रोल या कहानी के बारे में नहीं पूछते, बल्कि यह ये पूछते हैं कि कब आना है। बॉलीवुड में सलमान 'दोस्तों के दोस्त' कहे जाते हैं। अपने दोस्तों की फिल्मों में वे छोटी से छोटी भूमिका निभाने को तैयार रहते हैं। सलमान कई लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते हैं। वे यूथ आईकॉन हैं।

मानवता की एक और मिसाल पेश करते हुए सलमान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मीडिया से पिछले 30 वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत को रिहा करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पाकिस्तान की जनता से गुजारिश की है कि वह सरबजीत सिंह को रिहा कराने में उनकी मदद करे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

विज्ञापन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!