न्यू ईयर आने की खुशी में इस बात को भी शामिल कर लें कि वर्ष 2011 का वर्ष जॉब मार्केट के लिए काफी अच्छा साबित होगा। न केवल नौकरी पाने के लिए वरन जो नौकरी कर रहे हैं, उनके लिए भी काफी सुखदायी यह वर्ष साबित हो सकता है।
अर्थव्यवस्था में हो रही प्रगति के कारण यह माना जा रहा है कि वर्ष 2011 सभी के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस वर्ष के लिए अपने आपको तैयार करने के लिए विशेष तैयारी करना होगी और नौकरी पर रखने वाली कंपनियां जॉब चाहने वालों से क्या चाहती हैं और कौनसे जॉब ट्रेंड्स को इस वर्ष के लिए फॉलो किया जाए, ताकि बेहतरीन नौकरी पाई जा सके।
वर्ष 2011 में जॉब ट्रेंड्स के अलावा कंपनियाँ किस तरह से अपने आपको प्रोजेक्ट करती हैं, उसके बारे में जानते हैं- सैलरी बढ़ेगी सबसे बड़ी और खुशी की बात यह है कि सभी कंपनियां सैलरी बढ़ाने पर विचार कर सकती हैं और वह भी गत वर्ष की तुलना में ज्यादा। विशेषज्ञों के अनुसार आर्थिक मंदी के बाद कंपनियों के लिए वर्ष 2010 सँभलने का अवसर था और इसके बाद 2011 में वे अपने आपमें सुधार कर नए प्रोजेक्ट्स की तरफ ध्यान दे सकती हैं।
निश्चित रूप से नए प्रोजेक्ट्स के लिए नए लोगों की जरूरत होगी। साथ ही वर्तमान के कर्मचारियों को भी अच्छी वेतन वृद्धि, प्रमोशन आदि दे सकते हैं। गत वर्ष की तुलना में यह अच्छा होगा, पर सैलरी में बढ़ोतरी अलग-अलग सेक्टर्स पर निर्भर करती है। सॉफ्ट स्किल्स पर दें ध्यान इस वर्ष अगर आप अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो चाहें आप फ्रेशर हों या जॉब चेंज भी करना चाहते हैं तब सॉफ्ट स्किल्स पर जरूर ध्यान दें। इसमें सबसे जरूरी है कि आप कम्युनिकेशन पर ध्यान दें। इसके अलावा वर्क इथिक्स और टीम वर्क में काम करने वालों को ज्यादा तरजीह दी जाती है। अपने आपको विकसित करने के लिए एनालिटिकल स्किल्स को डेवलप करें, ताकि में एक लीडर न जर आए।
ND
बनें रहें सोशल नेटवर्क पर कंपनियाँ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूर अपनी नजर रखेंगी। जिस प्रकार से सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से रिक्रूट करने का चलन तेजी से विकसित होता जा रहा है। वर्ष 2011 में यह जारी रहेगा। इसलिए पर्सनल सोशल नेटवर्किंग के साथ-साथ प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग पर भी बराबर ध्यान दें। इसके अलावा कंपनियाँ आजकल स्वयं की इमेज बनाने के लिए भी ऑनलाइन सोशल नेटवर्किंग कैंपेन पर ज्यादा ध्यान देंगी। वर्ष के पहले 6 महीने इंपोर्टेंट जॉब मार्केट के लिए वर्ष के पहले 6 महीने काफी महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि इसी समय वे अपने यहाँ नए जेक्ट्स और रिक्रूटमेंट के नए प्लान करेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेजों में इन्हीं पहले 6 महीनों में कैंपस रिक्रूटमेंट किए जाएँगे। बढ़ेंगे कैंपस रिक्रूटमेंट गत दो वर्षों की तुलना में 2011 में कैंपस रिक्रूटमेंट के बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। कंपनियाँ सीधे कैम्पस में जाकर रिक्रूटमेंट करना ज्यादा पसंद करेंगी। कुल मिलाकर जॉब ट्रेंड्स कॉफी अच्छे नजर आ रहे हैं, जिसमें कंपनियाँ अपने विस्तार कार्यक्रमों को अंजाम देंगी और नौकरियों की बहार होगी।