दशहरे पर बच्चों के लिए घर पर ही रावण बनाने का आसान सा तरीका

नम्रता जायसवाल

15 स्टेप्स में घर पर ही आसानी से रावण बनाएं

दशहरे पर सभी छोटे बच्चों को घर पर ही बनाए हुए रावण को खुद जलाने में बड़ा मजा आता है। ऐसे में बच्चे अक्सर घर के किसी बड़े सदस्य या पैरेंट्स से उनकी रावण बनाने में मदद करने के लिए कहते हैं। यदि आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं, जो इस बार दशहरे पर खुद रावण बनाना चाहते हैं, तो आप उनकी मदद जरूर कर सकते हैं बशर्ते आपको रावण बनाने की विधि मालूम हो।
 
तो आइए जानते हैं बच्चों के लिए घर पर ही रावण बनाने की आसान-सी विधि- 
 
आपको रावण बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी, जैसा कि आप नीचे बताए गए चित्र में भी देख सकते हैं। ड्राइंग शीट, कुछ डिस्पोजेबल गिलास, सेलो टेप, पटाखे, लकड़ी की स्केल, पेंसिल, कलर, फेवीक्विक, कैंची, गिफ्ट पेपर।
 
अब आपको बताए गए सामान का इस्तेमाल इस प्रकार से करना है-
 
1. ड्राइंग शीट पर आप रावण के 10 एक जैसे चेहरे बना लीजिए और इन्हें पास-पास चिपकाकर बनाना है।
 
2. ड्राइंग शीट पर ही आप 10 एक जैसे मुकुट बना लीजिए।
 
3. अब स्केच कलर से चेहरे और मुकुट पर अपने मन अनुसार रंग भर दीजिए।
 
4. अब कैंची की मदद से ड्राइंग शीट से रावण के चेहरे और मुकुट को काटकर अलग कर लीजिए।
 
5. अब फेवीक्विक की मदद से सभी चेहरे के ऊपर मुकुट चिपका दीजिए।
 
6. लकड़ी की स्केल को गिफ्ट पेपर से अच्छी तरह से कवर कर लीजिए।
 
7. अब एक डिस्पोजेबल गिलास को गिफ्ट पेपर से कवर करने के बाद उसके बीचोबीच इस लकड़ी की स्केल को डालना है।
 
8. कुछ इस प्रकार से कि डिस्पोजेबल गिलास के दोनों किनारों से होते हुए स्केल आर-पार हो जाए। ये आपके रावण के हाथ बनेंगे।
 
9. अब एक डिस्पोजेबल गिलास को गिफ्ट पेपर से कवर करके रावण के सभी चेहरे चिपका दें।
 
10. अब बाकी के सभी डिस्पोजेबल गिलास की मदद से रावण की बॉडी बनाना है। आप अपने मन अनुसार जितनी लंबाई रावण की रखना चाहते हैं, उतने डिस्पोजेबल गिलास को एक के ऊपर एक जमा दें। लेकिन सभी गिलास को जमाने से पहले उन्हें भी गिफ्ट पेपर से अच्छी तरह से कवर कर लें।
 
11. जैसे आप ऊपर बताए फोटो में देख सकते हैं, उसी प्रकार से आपको डिस्पोजेबल गिलास को जमाना है।
 
12. डिस्पोजेबल गिलास को जमाने के बाद इन्हें अच्छी तरह से सेलो टेप से चिपका दें जिससे कि ये गिरे नहीं।
 
13. आप चाहें तो डिस्पोजेबल गिलास के अंदर अपने मन अनुसार विभिन्न पटाखे भी डाल सकते हैं।
 
14. अब रावण की बॉडी और चेहरे वाले डिस्पोजेबल गिलास को चिपका दें।
 
15. अब रावण के एक हाथ में तलवार बनाकर भी चिपका दें। अब आपका रावण तैयार है।

ALSO READ: दशहरा पर निबंध
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

क्या है सर्दियों में धूप सेंकने का सही तरीका, जानिए कितनी देर धूप लेना है सही

सर्दियों का सुपर food है ब्रोकली, विंटर्स में Broccoli खाने से सेहत को मिलते हैं ये चौंकाने वाले फायदे Meta Description:

Jhalkari Bai: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की साहसी महिला झलकारी बाई की जयंती, जानें अनसुनी बातें

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

Winter Skincare : रूखे और फटते हाथों के लिए घर पर अभी ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

अगला लेख
More