Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

International Day of Light 2023 के स्लोगन और कोट्स

हमें फॉलो करें International Day of Light 2023 के स्लोगन और कोट्स
प्रतिवर्ष 16 मई को यूनेस्को (यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल आर्गेनाइजेशन, UNESCO) द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट (International day of Light) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य आपको अपने जीवन में लाइट का महत्व समझाना और इसके बारे में जागरूकता फैलाना है।

हम बिना लाइट के यानी अंधकारमय जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसे में हर मनुष्य को चाहिए कि वे लाइट की बचत करें, प्रकृति-पर्यावरण को बचाएं तथा स्वयं के और अपने बच्चों के भविष्‍य तथा देश के पैसे और बिजली दोनों बचाएं। 
 
इंटरनेशनल डे ऑफ लाइट पर आइए यहां आपके लिए प्रस्तुत हैं कुछ खास स्लोगन और कोट्‍स- international day of light slogans and quotes
 
1. यदि पर्यावरण को है बचाना, तो पहले बिजली बचाइए।
 
2. बिना लाइट के हम सब कंगाल, हर तरफ मचेगा बबाल।
 
3. बिजली की बचत, एक अच्छी आदत।
 
4. बच्चे, बूढ़े हो या जवान बिजली बचाने का नियम सबको बतलाओ।
 
5. आओ मिलकर बिजली बचाए, आने वाला कल बचाए।
 
6. बिजली को बचाओ, अंधेरे को भगाओ।
 
7. बिजली की बचत यानी पैसे की बचत।
 
8. बिजली बचाएं और समृद्धि पाएं।
 
9. आओ रोशन करें पूरा संसार, भरे बिजली का भंडार।
 
10. बिजली को बचाएंगे, देश को आगे बढ़ाएंगे।
 
11. लाइट की दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया...- 'आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले, परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा'। 
 
12. बच्चों को पढ़ाना है, बिजली के बचत के बारे में सिखाना है।
 
13. बिजली का दुरुपयोग ना करो, इसका तुम सही उपयोग करो।
 
14. सिर्फ प्रकाश ही अंधकार को दूर कर सकता है। 
 
15. दीपक बोलता नहीं, पर उसका प्रकाश परिचय देता है। 
 
16. मैं प्रकाश हूं, मेरी दुश्मनी सिर्फ अंधेरे से है। जब मैं आता हूं तो डरकर अंधेरा भाग जाता है। 
 
17. बिजली के सही जुड़े तार चारों ओर प्रकाश देता है। 
 
18. लाइट या दीया घर को प्रकाश से भर देता है। 
 
19. बिजली की बचत मतलब बिजली की बढ़त।
 
20. देश में जब होगी भरपूर बिजली, तब प्रगति होगी दिन दुगनी और रात चौगुनी।


webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

oats benefits in hindi : ओट्स क्या है, ओट्स कैसे बनता है, ओट्स खाने के फायदे जानिए