Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विपक्ष चाहता है, देश का चौकीदार एक व्यक्ति हो : राहुल गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2014
झुंझुनूं , गुरुवार, 10 अप्रैल 2014 (18:02 IST)
FILE
झुंझुनूं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के 'चौकीदार' के बयान पर जमकर बरसे और कहा कि विपक्ष चाहता है कि देश का चौकीदार केवल एक व्यक्ति हो, जबकि कांग्रेस चाहती है कि हर व्यक्ति देश का चौकीदार हो।

राहुल गांधी गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की कर्मभूमि झुंझुनूं में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष और कांग्रेस में बड़ा फर्क यह है कि भाजपा चाहती है कि देश का चौकीदार केवल एक व्यक्ति हो, जबकि कांग्रेस चाहती है कि देश की आम जनता चौकीदार बने।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि देश की तिजोरी की चाबी करोड़ों लोगों के हाथ में हो, आपको एक चौकीदार की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही कई बड़े चौकीदार मौजूद हैं तथा उन्हें यहां से भगाने की जरूरत है और इसलिए हम आपको मनरेगा, सूचना का अधिकार आदि देकर मजबूत कराना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी और विपक्ष की विचारधारा में फर्क है, क्योंकि विपक्ष सोचता है कि देश में केवल एक ही व्यक्ति ऐसा है जिसे दुनिया, देश और क्षेत्र के बारे में सभी चीजों की जानकारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi