Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी ने अडानी को दिया 40000 करोड़ का 'गिफ्ट'-राहुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी ने अडानी को दिया 40000 करोड़ का 'गिफ्ट'-राहुल
अमरेली/बोटाद , शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (19:12 IST)
अमरेली/बोटाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और गुजरात के उनके विकास मॉडल पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने अपने किसानों और मजदूरों को एक लाख करोड़ रुपए का सीधा तोहफा दिया है जबकि मोदी ने गरीब किसानों की जमीन और बिजली छीन कर अडानी जैसे एक उद्योगपति को प्रदेश के कुल शिक्षा और स्वास्थ्य बजट का चार गुना धन यानी 40 हजार करोड़ रुपया उपहार के तौर पर दे दिया है।
FILE
गांधी ने भाजपा में शीर्ष स्तर के अंदरूनी सत्ता संघर्ष की ओर इशारा करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में यह भी कहा कि मोदी को अब जसवंत सिंह, सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा और लालकृष्ण आडवाणी की जरूरत नहीं है क्योंकि अब एक तरफ वह है और दूसरी ओर अडानी है। दोनों की पार्टनरशिप है बाकी सबको किनारे कर दिया गया है।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया कि जब तक वे दिन भर में पांच-छह झूठ नहीं बोल लेते उन्हें नींद ही नहीं आती। गुजरात सरकार ने शिक्षा का भी व्यवसायीकरण कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी तो सभी शहरी और ग्रामीण गरीबों को आवास तथा बुजुर्गों के लिए पेंशन याजना लागू करेगी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता महिलाओं, युवाओं और अप्रवासियों के वर्षों के योगदान को दरकिनार कर केवल खुद को विकास का श्रेय देने वाले मोदी ने गरीब किसानों की 45 हजार एकड़ जमीन अडानी को एक रुपए की दर से दे दी।

गांधी ने कहा कि जिन किसानों की जमीन अडानी को दी गई है वे आज भी यूपीए की मनरेगा योजना के तहत मजदूरी कर रहे हैं। मोदी ने केवल एक व्यक्ति को 40 हजार करोड़ रुपए का गिफ्ट पकड़ा दिया जो राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कुल बजट 10 हजार करोड़ रुपए से चार गुणा है। केंद्र सरकार भी मनरेगा के लिए मात्र 30 हजार करोड़ रुपए देती है। इससे अधिक पैसा मोदी जी ने अडानी को दे दिया। दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्ज माफी के रूप में 70 हजार करोड़ और मजदूरों को मनरेगा के रूप में 30 हजार करोड़ यानी कुल एक लाख करोड़ का तोहफा दिया है।

ज्ञातव्य है कि गौतम अडानी के स्वामित्व वाला अडानी समूह गुजरात तथा अन्य स्थानों पर बिजली गैस समेत ऊर्जा क्षेत्र में सक्रिय है। मोदी सरकार ने इसे राज्य केइ मुंद्रा में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र के संचालन का भी अधिकार दे दिया है। (वार्ता)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi