मोदी के दो अलग-अलग चेहरे हैं : राहुल गांधी

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2014 (17:38 IST)
FILE
सोनभद्र (मिर्जापुर)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उत्तरप्रदेश और बिहार जाकर बड़ी-बड़ी बातें करने और महाराष्ट्र में इन राज्यों के लोगों को मारकर भगाने वालों से गलबहियां करने वाले मोदी के दो अलग-अलग चेहरे हैं।

राहुल ने सोनभद्र और मिर्जापुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि मोदी उत्तरप्रदेश और बिहार को शक्ति देने की बात करते हैं, लेकिन इन्हीं राज्यों के लोगों को महाराष्ट्र से मारकर भगाने वाले शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से गठबंधन भी कर लेते हैं। इनका उधर एक चेहरा है और यहां दूसरा चेहरा।

उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले मोदी के गुजरात में सिख किसानों को यह कहते हुए भगाने की कोशिश की गई कि वे गुजरात में मूल निवासी नहीं हैं।

राहुल ने कहा कि 30 हजार करोड़ की मनरेगा योजना से पूरा देश लाभान्वित होता है जबकि गुजरात में अकेले अडाणी को 45 हजार एकड़ जमीन एक रुपए प्रति वर्गमीटर की दर पर तथा 26 हजार करोड़ रुपए की बिजली देकर तीन हजार करोड़ से 40 हजार करोड़ की कम्पनी बना दिया।

उन्होंने कहा कि गुजरात की महिलाएं फोन पर बात करने में डरती हैं। मोदी महिलाओं को शक्तिशाली बनाने की बात करते हैं जबकि महिलाएं स्वयं शक्तिशाली हैं। उन्हें केवल इज्जत देने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाकर सत्ता हथियाने पर ध्यान लगाया और जरूरी मुद्दों को पीछे छोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल 100 वर्षों में युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। वे युवाओं की शक्ति को नहीं पहचानते, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति तक हिन्दुस्तान के युवाओं की शक्ति का लोहा मानते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान पर एक ओर वॉटर स्ट्राइक की तैयारी, क्या है चिनाब पर भारत का नया प्लान?

क्या शेयर बाजार से दूर हो गए हैं अनिश्चितता के बादल, बढ़ेगा बाजार या फिर होगी हलचल?

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

प्रतिनिधिमंडल को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने उठाए सरकार की ईमानदारी पर सवाल

चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेटा कलयुगी बेटा, नहीं होने दिया अंतिम संस्‍कार