वाराणसी में मोदी की रैली...

Webdunia
गुरुवार, 8 मई 2014 (21:54 IST)
नई दिल्ली। वाराणसी में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनाव आयोग द्वारा रैली की इजाजत न देने से पार्टी खफा है। पार्टी ने अरू ण जेटल ी औ र अमि त शा ह क ी अगुआ ई मे ं आ ज वाराणसी में धरना प्रदर्शन किया। शाम को मोदी ने वाराणसी के रोहनिया में एक सभा को संबोधित किया। बनारस में क्या बोले नरेन्द्र मोदी...
FILE


*पांच किलोमीटर का सफर तय करके मोदी भाजपा मुख्‍यालय पहुंचेंगे ।
*भाजपा कार्यालय के बाहर मोदी समर्थकों का जबरदस्त हुजूम।
*भाजपा मुख्‍यालय में मोदी बंद कमरे में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
* सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब ।
* मोदी कार की अगली सीट पर बैठे हैं और हाथों से विक्ट्री का निशान बना रहे हैं।
* भाजपा मुख्‍यालय जाएगा मोदी का काफिला।
* BHU से निकला नरेंद्र मोदी का काफिला। अनंतकुमार मोदी के साथ हैं ।
* मैं तो मरने को तैयार हूं, आप क्यों चिंता करते हैं।
* क्या बाप-बेटे की सरकार एक आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती।
* बनारस में मेरी रैली को रोका गया।
* मोदी को मरना पसंद हैं, झूठ बोलना पसंद नहीं।
* मैं जातिवाद की राजनीति नहीं करनी।
* सुरक्षा का बहाना बनाकर सभा करने से रोका गया।
* गुजरात के रेगिस्तान को देखने के लिए लोग डॉलर खर्च करके पहुंचते हैं। मैंने बालू से पैसा कमाकर दिखाया है।
* अगला बालू से पैसे कमाए जा सकते हैं तो बनारस में तो हजारों सालों की बिरासत में है।
* पूरी दुनिया को पालने की ताकत है काशी में।
* पिछले 10 सालों में दो लाख से ज्यादा किसानों ने खुदखुशी की है।
* शास्त्रीजी ने नारा दिया था 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था, लेकिन मां-बेटे की सरकार का नारा है 'मर जवान मर किसान'।
* समर्थन मूल्य के लिए अब किसान की लागत को भी जोड़ा जाएगा। जो भी किसान की लागत आएगी उसका 50 फीसदी उसमें जोड़कर समर्थन मूल्य तय किया जाएगा।
* जिसने वादा तोड़ा है, उससे नाता तोड़ना चाहिए।
* पर्यटन उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है।
* मैं काशी क्षेत्र को टूरिज्म का बहुत बड़ा केन्द्र बनाना चाहता हूं। यहां ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है।
* पूरी दुनिया को बनारस क्यों न आए। दुनिया के पर्यटक तुलसी, कबीर और रसखान को देखने क्यों न आएं।
* पर्यटन उद्योग बढ़ेगा तो हर छोटे-बड़े को काम मिलेगा।
* मैं बुनकरों को पूरी दुनिया में अवसर दिलाना चाहता हूं।
* एक साल के भीतर दुनिया के बाजार में बनारस का डंका बजा दूंगा।
* बनारस को शिक्षा का केन्द्र बनाना चाहता हूं।
* बनारस के बुनकर गुजरात में इतनी बड़ी दुनिया खड़े सकते हैं, लेकिन क्यों बनारस के बुनकर इतने आगे नहीं बढ़ सकते।
* क्या ये लोग बनारस का डंका नहीं बचा सकते।
* भारत को किसी समय विश्वगुरु कहा जाता था, क्या इस स्थिति को फिर से प्राप्त नहीं किया जा सकता?
* बनारस ज्ञान का धाम बने। राष्ट्रगुरु बने। मैं यह काम करना चाहता हूं।
* मैं यहां सिर्फ विकास के लिए, आपके लिए काम करने आया हूं।
* हमें गाली देने या आलोचना करने में वक्त बर्बाद नहीं करना है।
* पूर्वांचल, बिहार, पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा आदि में भी विकास होना चाहिए।
* भारत मां की एक भुजा ठीक दिखती है, लेकिन एक भुजा दुर्बल दिखाई देती है।
* जनता की तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा।
* देश की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
* मैं यहां शासक के रूप में नहीं सेवक के रूप में आया हूं।
* मेरा विकास के सिवाय कोई एजेंडा नहीं है।
* गंगा कैसे मैली हो सकती है। हमने गुजरात में साबरमती को बदला, अब गंगा को बदल देंगे।
* मैं आपके प्यार के बंधन में बंध गया हूं।
* मैं आपके साथ दिल से जुड़ गया हूं।

* मंच पर पहंचे मोदी, कुछ ही देर में शुरू होगा मोदी का भाषण।
* मोदी शाम को लगभग पौने चार बजे वाराणसी के रोहनिया में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे।
* सुत्रों के हवाले से खबर, मोदी ने रैली पर आईबी ने नहीं दी थी कोई चेतावनी।
* धरने के बाद मोदी समर्थकों को अब अपने नेता के यहां पहुंचने का इंतजार है।
* साढ़े चार बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
* चिदंबरम ने की चुनाव आयोग के काम की तारीफ।
* वाराणसी में भाजपा का धरना खत्म। रैली की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में था धरना।
* टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट। घटना के वक्त वाराणसी से टीएमसी उम्मीदवार भी मौजूद थे।
* चिदंबरम ने की चुनाव आयोग के काम की तारीफ।
* भाजपा महासचिव अमित शाह ने भी चुनाव आयोग पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
* भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा। किसी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में प्रचार करने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने सवाल किया कि क्या नरेन्द्र मोदी को बनारस में रैली का अधिकार नहीं है? चुनाव आयोग और देश की जनता को बताने के लिए हमने सत्याग्रह का रास्ता अपनाया है।
* जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग बूथ कैप्चरिंग तो नहीं रोक पा रहा है, लेकिन भाजपा के पीएम उम्मीदवार को प्रचार करने से रोक रहा है।
* जेटली और शाह के नेतृत्व में भाजपा का धरना शुरू।
* वाराणसी में कई जगहों पर भाजपा का प्रदर्शन।
* दिल्ली में भी मुख्तार अब्बास नकवी और रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा का प्रदर्शन।
* चौक पर हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद। 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात।
* अरुण जेटली, अमित शाह लंका चौक पर पहुंचे।
* कई दिग्गज भाजपा नेताओं का चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन।
* दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त।
* बीएचयू लंका गेट की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद।
* मायावती का आरोप, सपा-बसपा मिलकर माहौल को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
* भाजपा प्रांजल यादव की भूमिका को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। प्रांजल यादव की बनारस में अच्छी छवि है। भाजपा को उनके विरोध का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
बनारस के असली हीरो तो प्रांजल यादव हैं...
* केजरीवाल ने भी प्रांजल यादव के काम को सराहा, कहा‍ कि बनारस में अच्छा काम कर रहे हैं प्रांजल।

* रामेश्वर चौरसिया के नेतृत्व में राज्य स्तर के नेताओं का धरना शुरू। कुछ ही देर में पहुंचेंगे बड़े नेता।
* सुबह 11 बजे से औपचारिक रूप से शुरू होगा भाजपा का धरना। वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और अमित शाह करेंगे धरने का नेतृत्व।
* आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मोदी को गंगा आरती की इजाजत मिल गई है तो वो आरती क्यों नहीं कर रहे हैं।
* वाराणसी में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में भाजपाई सड़क पर।
* प्रशासन को हंगामें के आसार, बीएचयू के बाहर प्रशासन ने आरएएफ लगाई।
* वाराणसी में धारा 144 लागू, बड़ी संख्या में भाजपाई सड़क पर।
* प्रशासन को हंगामें के आसार, बीएचयू के बाहर प्रशासन ने आरएएफ लगाई।
* मोदी ने ट्वीट कर कहा कि निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है चुनाव आयोग।
* मोदी ने ट्वीट पर गंगा की आरती न करने का ऐलान किया।
* भाजपा के पीएम उम्मीदवार ने मां गंगा से माफी मांगी।
* मोदी ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की।
* उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सत्याग्रह पर मजबूर।
* चुनाव आयोग ने उठाया धरने के औचित्य पर सवाल।
* अमित शाह ने कहा कि प्रशासन के रुख के खिलाफ पार्टी की तरफ से तय धरना कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। * रेहनिया की रैली के अलावा बाकी सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। दोपहर ढाई बजे मोदी की रेहनिया में रैली।
* बीएचयू के सामने और दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता विरोध में धरने पर बैठेंगे।
* इससे पहले बुधवार को अरुण जेटली ने भी चुनाव आयोग के अफसर और डीएम की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे। जेटली ने दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की थी।
* भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि प्रशासन कहता है कि सुरक्षा कारणों से नहीं दी इजाजत। ऐसी कौन सी एजेंसी है जिसकी जानकारी पर सुरक्षा की बात कही गई।
* भाजपा ने वाराणसी के डीएम को भी हटाने की मांग की है।
* मोदी सूर्या होटल में बनारस के लोगों से मुलाकात भी कर सकेंगे।
* प्रशासन का दावा, सुरक्षा कारणों के चलते मोदी को बेनियाबाग में चुनावी सभा करने की इजाजत नहीं दी गई है।
* वाराणसी के डीएम और रिटर्निंग अफसर प्रांजल यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को गंगा आरती की इजाजत दी गई।
* मोदी को प्रशासन ने पांच में से चार कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की इजाजत दी।
* नरेन्द्र मोदी आज बनारस आने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

More