Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाराणसी में अरविन्द केजरीवाल का रोड शो...

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाराणसी में अरविन्द केजरीवाल का रोड शो...
वाराणसी , शुक्रवार, 9 मई 2014 (21:32 IST)
वाराणसी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वाराणसी से आप उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां एक रोड शो किया। इस रोड शो को केजरीवाल का मोदी को जवाब माना जा रहा है।
PTI

* लंका गेट से लौहरा वीर तक चलेगा अरविन्द केजरीवाल का रोड शो।
* अरविन्द केजरीवाल ने अपने हाथ में बड़ी सी झाड़ू ले रखी है।
* रोड शो के दौरान कहा कि ईमानदार राजनीति होना चाहिए।
* अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहर के ग्रामीण इलाके से रोड शो शुरू किया और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के यहां हेलीकॉप्टर से आने पर चुटकी ली।
* आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जो हेलीकाप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है। केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ भारी मतों से वाराणसी में जीत रही है, नरेन्द्र मोदी को यहां हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वाराणसी के लोग हकीकत जान गए हैं।
* बीएचयू कैंपस में गुल पनाग पर हमला।
* आप नेता रघु पर बीएचयू कैंपस में हमला।
* बीएचयू कैंपस में बाइक रैली कर रही थी गुल पनाग।
* गुल पनाग ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप।
* नरेन्द्र मोदी के गुरुवार के शहर के दौरे के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी आप के अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहर के ग्रामीण इलाके से रोड शो शुरू किया और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के यहां हेलीकॉप्टर से आने पर चुटकी ली।
* केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भारी मतों से जीत का भरोसा हैं। उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति से जुड़े हथकंडे अपनाने और हिंसा का एवं मीडिया को रिश्वत देने का आरोप लगाया।
* आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जो हेलीकाप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है।
* केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ भारी मतों से वाराणसी में जीत रही है, नरेन्द्र मोदी को यहां हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वाराणसी के लोग हकीकत जान गए हैं।
* केजरीवाल ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से रोड शो शुरू किया, जहां से मोदी ने कल शाम को अपनी शहर की यात्रा शुरू की थी।
* रोड शो में हिस्सा लेने के लिए आप के शीर्ष नेता यहां मौजूद हैं। रोड शो में अन्य नेताओं के अलावा भगवंत मान, विशाल ददलानी और गुल पनाग भी मौजूद थे।
* अजय राय ने कहा कि मोदी ने गंगा का अपमान किया। उनकी हालत हारे हुए जुआरी जैसी।
* कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि बनारस में कांग्रेस की ही जीत होगी।
* रोड शो मालवीय गेट, सिंह द्वार और लंका से लहुराबीर चौराहा तक जाएगा।
* गुल पनाग, भगवंत मान, विशाल डडलानी भी रोड शो में शामिल होंगे।
* रोड शो में केजरीवाल का साथ देने के लिए पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
* कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कल यहां पार्टी प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगे।
* गुरुवार को भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने भी यहां एक रोड शो किया था।
* केजरीवाल के रोड शो में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद।
* ट्वीट कर मोदी को दी सार्वजनिक बहस की चुनौती।
* केजरीवाल ने भाजपा के धरने को पूरी तरह से ड्रामा करार दिया।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi