Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थप्पड़ मारने वाले को केजरीवाल ने दिया गुलदस्ता..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरविन्द केजरीवाल
नई दिल्ली , बुधवार, 9 अप्रैल 2014 (12:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बुधवार को थप्पड़ मारने वाले ड्राइवर लाली के घर पहुंच गए। केजरीवाल से मिलने बाद लाली भी भावुक हो गया।
RAVI BATRA

उल्लेखनीय है दिल्ली में चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो चुका है और वहां 10 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच, आज केजरीवाल ऑटो ड्राइवर लाली के किराड़ी स्थित आवास पर पहुंचे और उसे गुलदस्ता दिया। इस मौके पर पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार राखी बिड़लान भी उनके साथ थीं, जिनके इलाके में मंगलवार को लाली ने माला पहनाने के बाद केजरीवाल को जोरदार थप्पड़ मारा था।

थप्पड़ मारने के बाद क्या बोला था लाली... पढ़ें अगले पेज पर...


हालांकि लाली आज केजरीवाल से मिलने के बाद काफी भावुक हो गया, लेकिन कल उसने कहा था कि केजरीवाल ने झूठ बोला है और ऑटो ड्राइवरों के साथ धोखा किया है। मैंने भी उन्हें (पार्टी को) 500 रुपए दिए थे, जिसकी रसीद मेरे पास है।

उल्लेखनीय है कि थप्पड़ प्रकरण के बाद केजरीवाल ने राजघाट पर धरना भी दिया था और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस और भाजपा पर इस घटना के लिए आरोप भी लगाए थे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi