थप्पड़ मारने वाले को केजरीवाल ने दिया गुलदस्ता..!
नई दिल्ली , बुधवार, 9 अप्रैल 2014 (12:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बुधवार को थप्पड़ मारने वाले ड्राइवर लाली के घर पहुंच गए। केजरीवाल से मिलने बाद लाली भी भावुक हो गया।
उल्लेखनीय है दिल्ली में चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो चुका है और वहां 10 अप्रैल को मतदान होना है। इसी बीच, आज केजरीवाल ऑटो ड्राइवर लाली के किराड़ी स्थित आवास पर पहुंचे और उसे गुलदस्ता दिया। इस मौके पर पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार राखी बिड़लान भी उनके साथ थीं, जिनके इलाके में मंगलवार को लाली ने माला पहनाने के बाद केजरीवाल को जोरदार थप्पड़ मारा था।
थप्पड़ मारने के बाद क्या बोला था लाली... पढ़ें अगले पेज पर...
हालांकि लाली आज केजरीवाल से मिलने के बाद काफी भावुक हो गया, लेकिन कल उसने कहा था कि केजरीवाल ने झूठ बोला है और ऑटो ड्राइवरों के साथ धोखा किया है। मैंने भी उन्हें (पार्टी को) 500 रुपए दिए थे, जिसकी रसीद मेरे पास है।
उल्लेखनीय है कि थप्पड़ प्रकरण के बाद केजरीवाल ने राजघाट पर धरना भी दिया था और अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस और भाजपा पर इस घटना के लिए आरोप भी लगाए थे।