क्यों केजरीवाल के पीछे पड़े मोदी समर्थक...

Webdunia
शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (10:42 IST)
वाराणसी। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार सुबह वाराणसी के कंपनी बाग इलाके में उस समय भारी विरोध का सामना करना पड़ा जब वह अपने समर्थकों के साथ सैर के लिए गए थे।
FILE

केजरीवाल जब यहां अपने समर्थकों के साथ चुनाव पर चर्चा करने लगे, तभी मोदी−मोदी का नारा लगाते हुए मोदी समर्थक भी वहां पहुंच गए। मोदी के समर्थकों को देखकर केजरीवाल समर्थकों ने भी केजरीवाल के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।

इससे पहले वाराणसी के लंका इलाके में केजरीवाल के जनसंपर्क के दौरान भाजपा और आप समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। जब मामला शांत नहीं हुआ, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

मोदी समर्थकों से केजरीवाल ने कहा बच्चा...


इस विरोध पर केजरीवाल ने कहा हम नफरत की राजनीति को प्यार से बदलेंगे। उन्होंने मोदी समर्थकों को गुमराह बच्चा कहा है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यह मेरे साथ बात करें। मैं बातचीत से इस विरोध का जवाब देने को तैयार हूं।

गौरतलब है कि लंका इलाके में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद केजरीवाल ने विरोधियों पर फूल बरसा कर गांधीगिरी दिखाई थी।

केजरीवाल के खिलाफ फिर लगे पोस्टर...


वाराणसी में केजरीवाल को यहां एक बार फिर से पोस्टर हमले का सामना करना पड़ा है जिनमें उनके ‘जल्द ठीक होने’ और ‘मजबूत दिमाग’ के लिए प्रार्थना की गई है।

लोकसभा चुनाव को लेकर यहां बढ़ रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच ये पोस्टर हमले हो रहे हैं। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है। राजनीतिक सरगर्मी के बीच सपा, भाजपा और कांग्रेस भी एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं।

केजरीवाल पर दूसरी बार पोस्टर हमला हुआ है। इससे पहले बीते 15 अप्रैल को उनके यहां पहुंचने पर उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे।

पहले के पोस्टर पर ‘भगत सिंह क्रांति सेना’ नामक संगठन का नाम था, जबकि नए पोस्टर पर ‘मोदी फायरब्रांड नेशनल फ्रंट’ का नाम लिखा हुआ है।

भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उसका इन पोस्टरों एवं इन संगठनों से कोई ताल्लुक नहीं है। फायरब्रांड फ्रंट ने एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि उसने ‘केजरीवाल के मजबूत मानसिक स्वास्थ्य’ के लिए ‘प्रार्थना सभा’ का आयोजन किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

4 आदतें जो आपको 100 साल तक जिंदा रख सकती हैं

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने तीर्थ स्थलों के प्रबंधन के लिए परिषद के गठन को मंजूरी दी

मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिक, 10 साल से रह रहे थे

असदुद्दीन ओवैसी बोले, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दो, लेकिन...