Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया

हमें फॉलो करें भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया
, सोमवार, 7 अप्रैल 2014 (12:26 IST)
नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित हैं। नरेंन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद हैं।

PR

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि...
* हमारा घोषणा पत्र दोषमुक्त।
* उन्होंने कहा‍‍ कि इस चुनाव में मुझे जो आनंद मिल रहा है वह किसी दूसरे चुनाव में नहीं। इस घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं वो सभी 5 वर्ष में पूरे किए जाएंगे।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...
* प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं खुद के लिए या गलत इरादे से कोई भी काम नहीं करूंगा। मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक मजबूत सरकार होनी चाहिए। देश का विकास अवरूद्ध हो गया है। इसे गति देने की जरूरत है। घोषणापत्र में मुख्य बिन्दु सुशासन और समावेशी विकास हैं।

* मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बदइरादे से मैं कोई काम नहीं करूंगा। मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। देश के लिए करूंगा। दिल्ली की स्थायी सरकार हो। ‍ऐसी सरकार हो जिसे दुनिया आंख नहीं दिखाए। हम दुनिया को आंख दिखाए नहीं। दुनिया को हमसे आंख मिलाने का मन करे।
* भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गर्वेंनेस।
* देश निराशा में, आशा का संचार करना जरूरी।
* हमारा नारा है एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
* गुड गर्वेंनेस और विकास को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
* विकास सर्वसमावेशक और सर्वस्पर्शी।
* विकास सर्वप्रिय हो।
* सरकार गरीब की सुनने व सोचने वाली सरकार होनी चाहिए।
* गरीब, दलित, शोषित के लिए सरकार एकमात्र सहारा।

सुषमा स्वराज ने कहा कि...
* सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी-अभी हमारी पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी किया गया है। वर्तमान में देश ठप पड़ा है। उद्योग बंद है। व्यापार बंद है। मंत्रीगण सुस्त हैं। फाइलों का ढेर लगा है। एनडीए की सरकार आई तो भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चलेगा ही नहीं दौड़ेगा। इस घोषणा पत्र में जो-जो लिखा गया है उससे देश देश उठ खड़ा होगा।

* भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, ‍पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, थाबरचंद गेहलोद आदि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि

* राजनाथ ने कहा कि जब से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है तब से उन्हें सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। दलों ने भाजपा और मोदी को अछूत के रूप में पेश किया

* राजनाथ सिंह ने कहा कि इस स्वतंत्र भारत में यदि किसी व्यक्ति पर राजनीतिक आक्रमण हुए है, तो उनमें हमारे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भाई नरेंद्र मोदी पर जितने राजनीतिक आक्रमण हुए हैं उतने किसी पर भी नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संप्रग सरकार घोषणापत्रों को कार्यान्वित करने में विफल रही। यदि यह आंशिक तौर पर भी कार्यान्वित किया गया होता तो भारत एक महाशक्ति होता। राष्ट्र कर रहा विश्वसनीयता के संकट का सामना।

* मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब एनडीए सत्ता में आएगी तो 5 वर्ष के अंदर इसमें (घोषणा पत्र में) किए गए एक एक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मैनिफेस्टो के बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है। हमने इलेक्शन मैनिफेस्टो जारी करने के लिए मात्र औपचारिकता पूरी नहीं की है। यह हमारा संकल्प पत्र है। इसमें हमने जो भी वादे किए हैं वह हम पूरा करेंगे। मैनिफेस्टो में जो कुछ भी लिखा है उसके अलावा भी हमने संकल्प लिए हैं।

भाजपा के घोषणा पत्र की मुख्य बातें: मुरली मनोहर जोशी ने कहा...अगले पन्ने पर...

* घोषणा पत्र समिति के प्रमुख मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि आज हमको देश ने नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत और नेतृत्व क्षमता वाला नेता दिया है। मोदीजी के नेतृत्व में हम एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनाएंगे।

* फ्रेट एवं औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे। तटीय क्षेत्र नेटवर्क का विकास ‘सागर माला’ परियोजना के जरिए किया जाएगा।
* प्रत्येक गांव तक पानी, प्रत्येक क्षेत्र तक पानी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक होगा।
* बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में एफडीआई का स्वागत।

* भाजपा सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कर प्रणाली में सुधार करेगी । कर आतंक का खात्मा होगा और लोगों की परेशानी कम होगी।
* महंगाई पर नियंत्रण करना होगा। अल्पसंख्यकों को शिक्षा और उद्योग में अधिक अवसरों की आवश्यकता।
* जोशी ने मोदी, आडवाणी और राजनाथ की मौजूदगी में कहा कि घोषणापत्र में न्यायिक, चुनावी और पुलिस सुधारों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।

* भाजपा के घोषणापत्र में नीतियों की कमी, व्यवस्था में सुधार और भ्रष्टाचार के साथ ही टीम इंडिया की परिकल्पना जैसे मुद्दे शामिल।

* हिमालय के लिए एक हिमालयन रेजिमेंट बनाई जाएगा।
* भाजपा के घोषणा पत्र में राम मंदिर, धारा 370 और कॉमन सिविल कोड का जिक्र
* हिमालय की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।
* जड़ी-बूटियों की मार्केटिंग पर जोर।
* देश में शौचालयों की व्यवस्ता पुख्ता की जाएगी।
* पूर्वी और पश्चिमी भारत का फर्क मिटाएंगे।
* मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।
* घोषणा पत्र में बंगाल का अभी तक जिक्र नहीं
* 100 नए शहर बनाएंगे जाएंगे
* किसानों के लिए कृषि रेल मार्ग बनेगा।
* रोजगार केंद्र को करियर सेंटर बनाया जाएगा।
* देश भर में गैस ग्रिड की स्थापना होगी।
* मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाएगा।
* स्वच्छ नदी योजना चलाई जाएगी।
* गांव के हर घर में नल द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा।
* भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई गवर्नेंस पर जोर।
* स्वर्गिम चतुर्भुज बुलेट ट्रेन योजना।
* टैक्स सिस्टम में सुधार लाया जाएगा।
* सस्ते घर की योजना शुरू की जाएगी। 100 नए घर निर्मित किए जाएंगे।
*आतंकवाद रोकने के लिए कानून बनाया जाएगा
* विदेशी किराना खुदरा में नहीं होगा। मतलब रिटेल में एफडीआई नहीं।
* भाजपा का नारा : सबका साथ, सबका विकास
* भाजपा का नारा: एक भारत श्रेष्ठ भारत
* अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वाद
* पानी की कमी दूर करने के लिए वाटर ग्रिड
* रेलवे यूनिवर्सिटी, बुलेट ट्रेन का वादा
* बिहार को विशेष पैकेज का वादा संभव
* महंगाई काबू करने के लिए फंड होगा
* ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का वादा। हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर योजना
* हर राज्य में IIT, IIM, एम्स का वादा
* दाम स्थिर रखने के लिए विशेष फंड
* फसल उत्पादन के लिए रियल टाइम का वादा
* FCI को तीन भागों में बांटा जाएगा।
* ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए स्पेशल कोर्ट
* जोशी ने कहा 1 लाख लोगों से इस बारे में राय ली गई।
* मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों से इस घोषणा पत्र के बारे में राय ली गई है।

गौरतलब है कि जनप्रतिनिधि कानून की धारा 126-1बी के मुताबिक किसी खास तारीख को वोटिंग खत्म होने के 48 घंटे पहले तक चुनावी घोषणा पत्र का टेलीविजन पर प्रसारण नहीं किया जा सकता।

माना जा रहा था कि इस घोषणा पत्र का टीवी पर प्रसारण नहीं होगा। माना जा रहा है कि घोषणा पत्र का टीवी प्रसारण 12 अप्रैल को चुनाव खत्म होने से पहले नहीं होगा। 7 अप्रैल, 9 अप्रैल, 10 अप्रैल और 12 अप्रैल को चुनाव हैं इसलिए भाजपा के घोषणा पत्र का प्रसारण 12 अप्रैल की शाम से पहले नहीं हो पाएगा। इससे पहले कांग्रेंस ने भाजपा द्वारा अब तक घोषणा पत्र जारी न करने को लेकर पार्टी पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि भाजपा की नीति नहीं है. साथ ही उन्होंने पार्टी को घेरते हुए कहा थी कि भाजपा को सत्ता पाने की जल्दी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

विज्ञापन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!