लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि... * हमारा घोषणा पत्र दोषमुक्त। * उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे जो आनंद मिल रहा है वह किसी दूसरे चुनाव में नहीं। इस घोषणा पत्र में जो वादे किए गए हैं वो सभी 5 वर्ष में पूरे किए जाएंगे। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि... * प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं खुद के लिए या गलत इरादे से कोई भी काम नहीं करूंगा। मोदी ने कहा कि दिल्ली में एक मजबूत सरकार होनी चाहिए। देश का विकास अवरूद्ध हो गया है। इसे गति देने की जरूरत है। घोषणापत्र में मुख्य बिन्दु सुशासन और समावेशी विकास हैं। * मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बदइरादे से मैं कोई काम नहीं करूंगा। मैं अपने लिए कुछ नहीं करूंगा। देश के लिए करूंगा। दिल्ली की स्थायी सरकार हो। ऐसी सरकार हो जिसे दुनिया आंख नहीं दिखाए। हम दुनिया को आंख दिखाए नहीं। दुनिया को हमसे आंख मिलाने का मन करे। * भ्रष्टाचार रोकने के लिए ई-गर्वेंनेस।
* देश निराशा में, आशा का संचार करना जरूरी।
* हमारा नारा है एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
* गुड गर्वेंनेस और विकास को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। * विकास सर्वसमावेशक और सर्वस्पर्शी। * विकास सर्वप्रिय हो। * सरकार गरीब की सुनने व सोचने वाली सरकार होनी चाहिए। * गरीब, दलित, शोषित के लिए सरकार एकमात्र सहारा। सुषमा स्वराज ने कहा कि... * सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी-अभी हमारी पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी किया गया है। वर्तमान में देश ठप पड़ा है। उद्योग बंद है। व्यापार बंद है। मंत्रीगण सुस्त हैं। फाइलों का ढेर लगा है। एनडीए की सरकार आई तो भाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चलेगा ही नहीं दौड़ेगा। इस घोषणा पत्र में जो-जो लिखा गया है उससे देश देश उठ खड़ा होगा। * भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, थाबरचंद गेहलोद आदि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि * राजनाथ ने कहा कि जब से मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है तब से उन्हें सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है। दलों ने भाजपा और मोदी को अछूत के रूप में पेश किया । * राजनाथ सिंह ने कहा कि इस स्वतंत्र भारत में यदि किसी व्यक्ति पर राजनीतिक आक्रमण हुए है, तो उनमें हमारे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार भाई नरेंद्र मोदी पर जितने राजनीतिक आक्रमण हुए हैं उतने किसी पर भी नहीं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संप्रग सरकार घोषणापत्रों को कार्यान्वित करने में विफल रही। यदि यह आंशिक तौर पर भी कार्यान्वित किया गया होता तो भारत एक महाशक्ति होता। राष्ट्र कर रहा विश्वसनीयता के संकट का सामना।
* मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब एनडीए सत्ता में आएगी तो 5 वर्ष के अंदर इसमें (घोषणा पत्र में) किए गए एक एक वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मैनिफेस्टो के बारे में मुझे कुछ कहना नहीं है। हमने इलेक्शन मैनिफेस्टो जारी करने के लिए मात्र औपचारिकता पूरी नहीं की है। यह हमारा संकल्प पत्र है। इसमें हमने जो भी वादे किए हैं वह हम पूरा करेंगे। मैनिफेस्टो में जो कुछ भी लिखा है उसके अलावा भी हमने संकल्प लिए हैं। भाजपा के घोषणा पत्र की मुख्य बातें: मुरली मनोहर जोशी ने कहा...अगले पन्ने पर...