Five Day of Ganesh festival 2024: 07 सितंबर को गणेश उत्सव का पहला, 8 को दूसरा, 9 को तीसरा, 10 को चौथा और अब 11 सितंबर को पांचवां दिन रहेगा। गणेशोत्सव 17 सितंबर तक चलेंगे। 11 सितंबर 2024 बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।
ALSO READ: गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को छठवें दिन कौनसा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं
सुबह की पूजा का समय: प्रात: 04:55 से 06:05 के बीच।
दोपहर की पूजा का समय: दोपहर 11:52 से अपराह्न 12:42 बजे के बीच।
शाम की पूजा का समय: शाम 06:29 से शाम 06:39 के बीच।
रात्रि पूजा का समय: रात्रि 07:57 से 08:24 के बीच।
गणेश उत्सव के छठे दिन के उपाय:-
-
केले के पेड़ को जल अर्पित करें और उसकी पूजा करें।
-
गणेश जी को केले का भोग लगाएं।
-
माथे पर पीला तिलक लगाएं।
-
गणेशजी के साथ श्रीहरि विष्णुजी की भी पूजा करें।
1. गुरुवार को केले के वृक्ष पर जल अर्पित करके शुद्ध घी का दीपक जलाकर गुरु के 108 नामों का उच्चारण करने से जल्दी ही जीवनसाथी की तलाश जल्द पूर्ण होगी।
3. यदि आपके व्यवसाय में बाधाएं चल रही हों तो गुरुवार को पूजाघर में हल्दी की माला लटकाएं, अपने कार्यस्थल पर पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें और भगवान लक्ष्मी-नारायण के मंदिर में लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
4. अगर घर में दरिद्रता का नाश करना हो तो बृहस्पतिवार के दिन घर के सदस्य खासतौर पर महिलाएं बाल न धोएं, साथ ही नाखून भी न काटें।
5. अगर प्रमोशन या रोजगार संबंधी बाधा आ रही हो तो गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े इत्यादि का दान करें। तो आप अपनाएं ये उपाय और विवाह व अन्य बाधाओं से मुक्ति पाएं।