13 सितंबर 2018 भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से गणेशोत्सव का प्रारम्भ होगा। सार्वजनिक स्थानों एवं घरों में गणेशजी की प्रतिमाओं की स्थापना व आराधना होगी। इस पर्व का धार्मिक के साथ ही राष्ट्रीय महत्व भी है। हमारे सनातन धर्म में गणेशोत्सव एकमात्र ऐसा पर्व है जिसका संबंध देश के स्वाधीनता संग्राम से है।
गणेशोत्सव का प्रारंभ श्री लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गुप्त मंत्रणा को ब्रिटिश सरकार से छिपाने के उद्देश्य से किया था। वर्तमान में गणेशोत्सव देश का प्रमुख धार्मिक पर्व है। यह हमें धर्म के साथ-साथ राष्ट्रधर्म से भी जोड़ता है। आइए जानते हैं कि 13 सितंबर के दिन गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त कौन से हैं...
सर्वश्रेष्ठ अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11:50 से 12:40 बजे तक
शुभ- प्रात: 6:00 से 7:30 बजे तक
लाभ- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक
अमृत- दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
शुभ- दोपहर 4:30 से सायं 6:00 बजे तक
सायंकालीन मुहूर्त-
अमृत- सायं 6:00 से 7:30 बजे तक
चल- सायं 7:30 से 9:00 बजे तक
-ज्योतिर्विद् पं. हेमंत रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र
संपर्क: astropoint_hbd@yahoo.com