Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

श्री गणेश को चढ़ाएं हर दिन एक खास प्रसाद, पाएं मनचाहा आशीर्वाद

हमें फॉलो करें श्री गणेश को चढ़ाएं हर दिन एक खास प्रसाद, पाएं मनचाहा आशीर्वाद
Lord Ganesha bhog

 
Ganesh Chaturthi 2022 : इस गणेशोत्सव पर आप बनाएं प्रतिदिन अलग-अलग यह खास भोग। पढ़ें सरल विधियां और झटपट तैयार करें यह प्रसाद।
 
 बेसन के लड्डू-Besan ke Laddu
 
सामग्री : 1 कप मोटा बेसन, 1 कप शकर का बूरा, 1 चम्मच पीसी इलायची, 4-5 बड़ा चम्मच घी, मेवे की कतरन पाव कप, चांदी का वर्क (आवश्‍यकतानुसार), केसर या बादाम।
 
विधि : एक कप मोटा लेकर छान लें। अब 4-5 चम्मच घी डालें व लगातार चलाते रहें, जब तक बेसन हल्का भूरा ना हो जाए। बीच-बीच में इस बात का ध्यान रखें कि बेसन जल न जाए। बेसन अच्छी तरह सिंक जाने पर थाली में निकाल कर ठंडा करें।
 
 
अब शकर बूरा, पीसी इलायची व मेवे की कतरन मिलाएं तथा अच्छी तरह मिक्स कर लें। जब मिश्रण गुनगुना होने लगे तब इसके छोटे-छोटे लड्डू बनाएं और चांदी का वर्क लगाकर सर्व करें। आप चाहे तो चांदी की वर्क की जगह केसर की पत्ती या बादाम का उपयोग कर सकती है।

जाफरानी खीर-Jafrani Kheer 
 
सामग्री : 1 कप बासमती चावल भीगे हुए, 3 कप दूध, एक चम्मच इलायची पाउडर, 5 चम्मच कंडेंस्ड मिल्क अथवा 7 चम्मच शकर, केसर (जाफरानी) के कुछ रेशे, 2 चम्मच घी, 10-15 किशमिश, चांदी का वर्क, 1-1 चम्मच बादाम व काजू।

 
विधि : पहले चावल को धोकर 3 कप पानी में 2 घंटे भिगोकर रखें। इसमें दूध, इलायची, कंडेंस्ड मिल्क, शकर मिलाकर माइक्रोवेव प्रूफ डिश में पकाएं। इसे माइक्रोवेव मोड पर (850 डब्ल्यू) 10 मिनट रखें। 
 
एक दूसरे ओवन प्रूफ बाउल में 1 मिनट घी गर्म करें। फिर ड्रायफ्रूट्स डालकर 2 मिनट माइक्रो करें। इसमें से आधे ड्रायफ्रूट्स गार्निशिंग के लिए अलग रख लें। इसमें खीर का मिश्रण डालकर 10 मिनट पकाएं (ध्यान रहे कि सारा काम माइक्रो मोड पर ही हो)। फिर डिश बाहर निकालकर ठंडा करें।

यदि खीर गाढ़ी हो गई हो तो थोड़ा दूध गर्म करके डाल सकते हैं। तैयार जाफरानी खीर को ड्रायफ्रूट्स और चांदी के वर्क से गार्निश करके पेश करें। 

केसरिया मालपुए- Kesri Malpua 
 
सामग्री : एक कप ताजा दूध, एक कप मैदा, एक कप चीनी, एक चम्मच नीबू रस, एक चम्मच सौंफ, तेल (तलने और मोयन के लिए), कुछेक केसर के लच्छे, पाव कटोरी मेवे की कतरन।
 
विधि : सबसे पहले मैदा छानकर उसमें 2 चम्मच तेल का मोयन मिलाकर दूध तथा सौंफ डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब एक बर्तन में चीनी, नींबू रस और पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें, उसमें केसर के लच्छे डालें और उबालें।

 
तत्पश्चात एक कढ़ाई में तेल गरम करके एक कड़छी से घोल डालें और कुरकुरा होने तक तल लें। फिर चाशनी में डुबोकर एक अलग बर्तन में रखते जाएं। ऊपर से मेवे की कतरन बुरकाकर भोग लगाएं।

रवा लड्डू-Rava Laddu
 
सामग्री : 500 ग्राम रवा, 500 ग्राम घी, 400 ग्राम शकर का बूरा, 25 ग्राम किशमिश, 25 ग्राम चारोली, एक चम्मच इलायची पाउडर, गुनगुना पानी आवश्यक्तानुसार।
 
विधि : रवे को छानकर उसमें 2-3 बड़े चम्मच मोयन डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब रवे को गुनगुने पानी से कड़ा गूंथ लें। एक कढ़ाई में घी गरम रखें। अब गूंथे आटे के बड़े-बड़े मुठिए बनाकर धीमी आंच पर तल लें। अब तले मुठिए को हाथ से बारीक मसलकर उसका रवा तैयार करके चलनी से छान लें। सारे मुठिए का जब रवा तैयार हो जाए तब उसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें। 

 
अब रवे में शकर का बूरा, इलायची पाउडर व चारोली मिला दें। आवश्‍यकतानुसार और घी मिला लें ताकि उनके लड्‍डू आसानी से बन जाए। अब लड्‍डू बनाते समय ऊपर से एक-एक किशमिश चिपका दें। लीजिए तैयार टेस्टी रवा लड्‍डू से अपना त्योहार मनाएं।

श्रीखंड-Shrikhand
 
सामग्री : 2 किलो ताजा दही, मेवे की कतरन, 1/2 चम्मच जायफल पाउडर, कुछेक लच्छे केसर, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, शकर स्वादानुसार। 
 
विधि : सबसे पहले ताजा दही को एक दिन पहले मलमल के कपड़े में बांधकर लटका दें। दूसरे दिन पूरा पानी निथर जाने पर उतार लें। अब इसमें शकर मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। शकर घुल जाने पर किसी बर्तन पर मलमल का बारीक कपड़ा बांधकर इसे छान लें।
 
आधे चम्मच दूध में केसर डालकर कुछ देर भीगे दो, फिर घोट लें। अब इलायची पाउडर, मेवे की कतरन, जायफल पाउडर और घोंटी हुई केसर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब तैयार श्रीखंड से भोग लगाएं।

तिल-गुड़ के लड्‍डू-Til Gud ke Laddu 
 
सामग्री : 500 ग्राम तिल, गुड़ 250 ग्राम, 50 ग्राम नारियल बूरा, 100 ग्राम खाने में स्वादिष्ट, 1 चम्मच इलायची पाउडर।
 
विधि : तिल के लड्‍डू बनाने के लिए सर्वप्रथम तिल को कढ़ाई में हल्का-सा भून कर अलग रख लें। अब कढ़ाई में थोड़ा-सा घी डालें और गुड़ पिघलने दें।
 
गुड़ पतला हो जाने पर उसमें तिल, इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ड्राई फ्रूट्‍स की कतरन और नारियल बूरा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। मिश्रण हल्का गुनगुना हो जाए तो दोनों हाथों पर हल्का सा घी लगाकर गोल-गोल लड्डू बना लें।

गणेशोत्सव के अवसर पर बनाए गए ये तिल-गुड़ के लड्‍डू (Til Gud ke Laddu) से श्री गणेश प्रसन्न होकर आपको मनचाहा आशीर्वाद अवश्य ही देंगे। 



webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुक्र का गोचर किसे देगा शुभ फल, किसके जीवन में होगी हलचल