ganesh chaturthi recipe : श्री गणेश जी के फेवरेट लड्डू कौनसे हैं, जानें कैसे बनाएं?

WD Feature Desk
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (09:06 IST)
Bundi laddu
 
Highlights 
 
* इस गणेशोत्सव में अवश्य बनाएं ये खास लड्‍डू। 
* श्री गणेश जी के प्रिय लड्‍डू कैसे बनाएं।
* गणेशोत्सव के दिनों में श्री गणेश को अर्पित करें ये भोग।

ALSO READ: Ganesh Utsav Bhog: गणेश उत्सव के पहले दिन बप्पा को लगाएं इस खास मोदक का भोग, नोट करें रेसिपी
 
बूंदी के लड्‍डू की रेसिपी
 
Bundi Ladoo Recipes : गणेशोत्सव के दिनों में आप भी श्री गणेश को प्रसन्न करके उनसे वरदान पा सकते हैं। उसके लिए आपको श्री गणेश का प्रिय भोग बनाना होगा और फिर उसका नैवेद्य लगाना होगा। आपको बता दें कि बूंदी के लड्‍डू गणपति बप्पा के फेवरेट है। यदि आप भी बूंदी के लड्‍डू घर पर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इन्हें बनाना बेहद ही सरल है। 
 
तो आइए गणेश उत्सव के इस खास मौके पर यहां जानते हैं एकदम सरल रीति से घर पर बूंदी के लड्‍डू बनाने की विधि...
 
बूंदी के लड्‍डू बनाने हेतु आपको इन सामग्रियों की आवश्‍यकता होगी। 3 कटोरी बेसन (दरदरा पिसा हुआ), 2 कटोरी चीनी, 1/4 कप दूध, 1/4 कटोरी काजू और बादाम, 5-6 केसर के लच्छे, 1 चुटकी मीठा पीला रंग, 1 चम्मच इलायची पाउडर, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में देसी घी।
 
विधि : लड्‍डू बनाने के पूर्व बेसन को छलनी से छान लें। उसमें चुटकी भर मीठा पीला रंग मिलाएं और पानी से घोल तैयार कर लीजिए। अब एक भगोने में पानी एवं शकर को मिलाकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें। चाशनी में थोड़ा-सा पीला रंग और केसर हाथ से मसलकर डाल दीजिए। साथ ही इलायची पाउडर भी डाल दें।
 
अब एक कढ़ाई में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी या झारे की सहायता से थोड़ी-थोड़ी करके सारे घोल की बूंदी बनाइए और चाशनी में डालते जाइए। जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी मिश्रण से बूंदी के लड्‍डू तैयार कर लें। साथ ही लड्‍डू बनाते समय उन पर 1-1 काजू या बादाम ऊपर रखकर हाथ से दबा दें। खास तौर पर गणेशोत्सव के दिनों में घर पर तैयार किए गए बूंदी के लड्‍डूओं का श्री गणेश को भोग लगाएं और उनका आशीर्वाद पाएं। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Ganesh Utsav भगवान श्री गणेश को प्रिय हैं ये खास लड्‍डू, गणेशोत्सव में अवश्य चढ़ाएं

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Dev Diwali 2024: देव दिवाली पर यदि कर लिए ये 10 काम तो पूरा वर्ष रहेगा शुभ

Shani margi 2024: शनि के कुंभ राशि में मार्गी होने से किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?

Tulsi vivah 2024: देवउठनी एकादशी पर तुलसी के साथ शालिग्राम का विवाह क्यों करते हैं?

Dev uthani ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 11 काम, वरना पछ्ताएंगे

शुक्र के धनु राशि में गोचर से 4 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा

सभी देखें

धर्म संसार

Vaikuntha chaturdashi date 2024: वैकुण्ठ चतुर्दशी का महत्व, क्यों गए थे श्री विष्णु जी वाराणसी?

13 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

13 नवंबर 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Dev uthani ekadasshi 2024: देव उठनी एकादशी का पारण समय क्या है?

नीलम कब और क्यों नहीं करता है असर, जानें 7 सावधानियां

अगला लेख
More