Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कम कीमत में बेहतरीन स्मार्ट वॉच, मिलेंगे दमदार फीचर्स

हमें फॉलो करें कम कीमत में बेहतरीन स्मार्ट वॉच, मिलेंगे दमदार फीचर्स
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (23:34 IST)
Zebronics ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Zebronics Zeb-Fit Me को लॉन्च कर किया है। यह वॉच SpO2 मॉनिटर और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है। इस वॉच को 2799 रुपए की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।  इस वॉच की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 4,999 रुपए है। जेब्रॉनिक्स की यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ब्लू, ग्रे, रोज पिंक और सी ग्रीन कलर ऑप्शन में आती है।

 
कंपनी की यह स्मार्टवॉच 1.2 इंच के फुल टच-स्क्रीन TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है। वॉच की दाईं तरफ मेन्यू नैविगेशन के बटन दिया गया है। वॉच में दिया गया स्ट्रैप TPU मटीरियल का है। कंपनी की यह वॉच कॉल और एसएमएस सपोर्ट के साथ आती है। इसकी मदद से यूजर वॉच को स्मार्टफोन से पेयर करने के बाद नोटिफिकेशन्स चेक कर सकेंगे।
 
जेब्रॉनिक्स इस स्मार्टवॉच में कॉलर ID और कॉल रिजेक्ट फीचर भी दे रहा है। इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस के लिए भी कई शानदार फीचर दिए गए हैं। यह वॉच यूजर के ब्लड ऑक्सिजन लेवल यानी SpO2 और हार्ट रेट को मॉनिटर करती है। इसके अलावा कंपनी इसमें वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, क्रिकेट और स्विमिंग समेत 14 स्पोर्ट्स मोड भी दे रही है।
 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5 दिया गया है। IP68 रेटिंग से लैस इस स्मार्टवॉच में 210mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 35 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम ऑफर करती है। 50 वॉच फेस के साथ आने वाली इस में अलार्म और स्टॉपवॉच जैसे बेसिक फीचर भी दिए गए हैं। वॉच में मिलने वाले वॉच फेसेज को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस से पेयर करने के बाद Zeb-Fit ऐप से ब्राउज किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में ट्रैवल्स बस में लगी भयानक आग, 1 बच्ची की मौत