Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

धमाकेदार फीचर्स के साथ Xiaomi Mi Notebook Air का अपग्रेडेड वर्जन लांच

हमें फॉलो करें धमाकेदार फीचर्स के साथ Xiaomi Mi Notebook Air का अपग्रेडेड वर्जन लांच
, मंगलवार, 26 मार्च 2019 (20:00 IST)
Mi ने Notebook Air का अपग्रेडेड वर्जन को चीन में लांच कर दिया है। इस नोटबुक का मुकाबला एपल के मैकबुक से होगा। हालांकि दूसरे देश में यह कब लांच होगा, इस पर कंपनी का कोई बयान नहीं आया है।
 
Xiomi ने नोटबुक एयर को Intel i5 प्रोसेसर के 8th जेनरेशन के साथ लांच किया है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने नोटबुक एयर में 4GB रैम दी है, जबकि अलग-अलग वेरिएंट में 128GB और 256GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।
 
चीन में नोटबुक एयर के तीनों वेरिएंट 28 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Intel Core m3 सीपीयू और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 38 हजार रुपए रखी गई है। Intel Core m3 सीपीयू और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 43 हजार रुपए होगी। i5 और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत करीब 46 हजार रुपए होगी।
 
खबरों के मुताबिक तीनों वैरिएंट्स में फुल एचडी डिस्प्ले होगा। नोटबुक एयर का वजन सिर्फ 1 किलोग्राम है। नोटबुक एयर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है और यह 50 मिनट में 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो सकता है।
 
नोटबुक एयर में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, यूएसपी 3.0 पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और फुल बैक लाइट की-बोर्ड दिया गया है। नोटबुक एयर के तीनों वेरिएंट Windows 10 के होम एडिशन के साथ आते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक हो सकती है राहुल गांधी की 72 हजार रुपए सालाना वाली 'न्याय' योजना