सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को भारत में लांच किया। इसकी कीमत 47,990 रुपए है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गैलेक्सी टैब एस 3 में 9.7 का सुपर एमओएलईडी डिस्प्ले, छ: एमएम पता मेटल फ्रेम है और यह 434 ग्राम का है।
अधिकारियों ने कहा कि यह उपकरण बेहतर काम के लिए एस पेन के साथ लाया गया है। सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने यहां इसके लांच के मौके पर कहा कि गैलेक्सी टैब एस 3 ग्राहकों को 47,990 रुपए के दाम पर उपलब्ध होगा। यह काले और चांदी के रंग में दिया गया है और यह पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रभावशाली नया गैलेक्सी टैब एस 3 प्रीमियम प्रौद्योगिकी से बना है जो उपभोक्ताओं को उत्पादकता एवं लचीलापन अनुभव प्रदान करेगा। इसे घर, कार्यस्थल एवं अन्यत्र उपयोग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस प्रीमियम टैबलेट के साथ ही सैमसंग बाजार में अपना प्रभाव मजबूत करेगा। (भाषा)