Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

आधी कीमत में मिल रही है Rogbid Model R smartwatch, 2MP कैमरा और धमाकेदार फीचर्स

हमें फॉलो करें Rogbid Model R Smartwatch

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 10 अगस्त 2024 (18:12 IST)
Rogbid  ने नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसे Rogbid Model R नाम दिया गया है। कंपनी ने इसे 4G Android स्मार्टवॉच बताया जा रहा है। डिवाइस में एक इन्टीग्रेटेड कैमरा सेंसर है। स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन सिम स्लॉट और एक हाई कैपेसिटी वाली बैटरी भी है। स्मार्टवॉच में जबर्दस्त फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं। स्मार्टवॉच IP67-प्रमाणित धूल और पानी प्रतिरोधी है। Rogbid Model R में मेटेलिक चेसिस के साथ एक प्रीमियम डिजाइन है। इसमें राइट साइड 2 फिजिकल बटन हैं। उनके बीच में 2MP कैमरा सेंसर लगा हुआ है। इसका इस्तेमाल फोटो लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने और QR कोड स्कैन करने के लिए किया जा सकता है। स्मार्टफोन में ब्लडप्रेशर मॉनिटर भी है। 
 
क्या है कीमत : Rogbid मॉडल आर को सिलिकॉन और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन में ओब्सीडियन ब्लैक और शाइनी सिल्वर कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत $159.99 (लगभग 13,431 रुपए) है, लेकिन यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर वर्तमान में $79.99 ( लगभग 6,715 रुपए) के प्रमोशनल लॉन्च प्राइस टैग पर उपलब्ध है। आप इस वॉच को आधे से भी कम दाम यानी 6,716 रुपए की तगड़ी छूट के साथ खरीद सकते है।

Rogbid Model R में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर है। यह ब्लड प्रेशर की निगरानी करने में भी सक्षम है। यह कई स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक करने में सक्षम है। Rogbid Model R में क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसे 3GB RAM के साथ जोड़ा गया है, जो एक सहज और निर्बाध परफॉर्मेंस देता है।
Rogbid Model R में 1.85 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 400 x 400 पिक्सल का HD रिज़ॉल्यूशन और 98 प्रतिशत RGB कलर गैमट है। डिवाइस के लेफ्ट साइट एक सिम कार्ड स्लॉट है, जिसमें एक स्वतंत्र नेटवर्क के लिए एक कॉम्पिटेबल नैनो सिम दी गई है। स्मार्टवॉच में हैंड्स-फ़्री कॉल के लिए एक इन्टीग्रेटेड माइक्रोफ़ोन और स्पीकर भी मिलते है। 
स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन GPS भी है, जो कनेक्टेड स्मार्टफोन पर निर्भर किए बिना रीयल-टाइम लोकेशन और रूट की जानकारी देता है। स्मार्टवॉच Android 8.1 पर चलती है। ये डिवाइस 1,100mAh की बैटरी यूनिट पर चलती है। इसमें NFC, फ्लैशलाइट, नोटिफिकेशन और बहुत जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला डॉक्टर की हत्या पर बंगाल में बवाल, ममता बनर्जी बोलीं- आरोपियों के लिए मौत की सजा की करेंगे मांग