Nikon ने लॉन्च किया नया मिररलेस कैमरा, जानिए क्या है कीमत

Webdunia
शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (18:54 IST)
Nikon Z f full-frame mirrorless camera launched : इमेजिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी निकॉन कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल निकॉन जेड एफ को लॉन्च किया जिसकी कीमत 176995 रुपए है।
 
इस हाइब्रिड कैमरा की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने अपने मिररलेस कैमरा लाइनअप को और मजबूत बनाया है। यह कैमरा फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी आर्ट को भी नई पहचान देगा। इमेजिंग की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार निकॉन जेड एफ में फुल-फ्रेम सेंसर और एक्सपीड 7 इमेज-प्रोसेसिंग इंजन का प्रयोग किया गया है। साथ ही इसमें कुछ ऐसी खूबियां भी हैं, जो इसे निकॉन के मिररलेस फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स निकॉन जेड 9 और जेड 8 की बराबरी पर खड़ा करती हैं।
 
उन्होंने कहा कि बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और फीचरों के साथ नए जेड एफ से एएफ और वीआर परफॉर्मेंस का आनंद मिलेगा। जेड एफ को विशेषरूप से मॉडर्न-डे क्रिएटरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह इनोवेशन, परफॉर्मेंस और विविधता का शानदार उदाहरण है। अत्याधुनिक कैमरा निकॉन जेड एफ क्रिएटिविटी को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है। यह परफॉर्मेंस के मामले में नए स्टैंडर्ड बनाएगा और हर पल को आइकॉनिक बनाएगा।
 
अपने फुल-फ्रेम जेड कैमरा की श्रेणी में नए निकॉन जेड एफ को लॉन्च करते हुए हम रोमांचित हैं। इसमें विविधतापूर्ण और इनोवेटिव हाइब्रिड फीचर्स हैं। एक्सपीड 7 इमेज प्रोसेसर वाले इस नए कैमरा में इन-कैमरा 10-बिट-एन-लॉग वीडियो जैसे फीचर हैं।
 
इस लॉन्चिंग के साथ हमने इंडस्ट्री में पहला फोकस पॉइंट वीआर पेश किया है, जिससे पेरिफेरी पोजिशन में भी सब्जेक्ट कम ब्लर होता है। इसमें डेडिकेटेड मोनोक्रोम सेलेक्टर भी है। 
 
एआई से नियंत्रित पोर्ट्रेट इम्प्रेशन बैलेंस, स्किन सॉफ्टनिंग और एडवांस ऑटो जैसे फीचर्स को वेडिंग एवं फैशन के क्षेत्र में काम करने वाले फोटोग्राफर्स और सिनेमैटोग्राफर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 
 
निकॉन जेड एफ क्रिएटर कम्युनिटी के लिए एक एक्सटेंशन बनकर सामने आएगा और इससे उन्हें अपने कंटेंट को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
 
निकॉन इंडिया रणनीतिक रूप से जेड मिररलेस कैमरा और लेंस के पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है। 
 
निकॉन जेड एफ की लॉन्चिंग के साथ निकॉन इंडिया ने निकोर जेड 600 एमएम एफ/6.3 वीआर एस को भी लॉन्च किया है। यह निकोर जेड एस-लाइन सीरीज का नवीनतम एस-लाइन सुपर-टेलीफोटो प्राइम लेंस है, जिसे कॉम्पैक्ट डिजाइन में फोटो और वीडियो दोनों को कैप्चर करने के लिए तैयार किया गया है। 
 
यह निकॉन जेड एफ के साथ कंपेटिबल है। शानदार फोकल लेंथ और एस-लाइन ऑप्टिकल परफॉर्मेंस के साथ यह वाइल्डलाइफ, स्पोर्ट्स और एक्शन कैप्चरिंग में परफेक्ट है। इसके अतिरिक्त ब्रांड ने निकोर जेड 135 एमएम एफ/1.8 एस प्लेना को भी पेश किया है। 
 
यह नवीनतम कॉम्पैक्ट बॉडी निकोर जेड एस-लाइन सीरीज लेंस है, जिसके साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस, हाई रिलायबिलिटी और एक्सेप्शनल ऑप्टिकल परफॉर्मेंस का भरोसा मिलेगा। Edited by:  Sudhir Sharma

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

अगला लेख
More