Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Apple ने लांच की smart water bottle, कीमत है 4600 रुपए, पानी के लिए दिलाएगी याद, काउंट होगा हर घूंट

हमें फॉलो करें Apple ने लांच की smart water bottle, कीमत है 4600 रुपए, पानी के लिए दिलाएगी याद, काउंट होगा हर घूंट
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (17:01 IST)
Water Bottle Smart : Apple HidrateSpark से दो नई स्मार्ट पानी की बोतलें बेच रही है। यह बॉटल कई खूबियां लिए हुए है।  इसे यूजर्स Apple हेल्थ ऐप के साथ सिंक कर सकते हैं। दोनों बोतलें चुग और स्ट्रॉ लिड के साथ नीचे एक एलईडी पक के साथ आती हैं जो बायर्स को दिन भर पानी पीने के लिए याद दिलाने के लिए लाइट करती है। पक के रंग और पैटर्न को यूजर्स की पसंद के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है।
 
HidrateSpark PRO STEEL सिल्वर और ब्लैक कलर में मिलेगी। इसकी कीमत 79.95 डॉलर (करीब 6,129 रुपए) है। पानी की बोतल स्टेनलेस स्टील से बनी है। किफायती HidrateSpark PRO शैटर और ऑडोर रजिस्टेंट ट्राइटन प्लास्टिक से बनी है और इसकी कीमत 59.95 डॉलर (करीब 4,596 रुपए) है। स्मार्ट वॉटर बॉटल दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध है।
 
बोतल ब्लूटूथ से HidrateSpark ऐप में सिंक करके पानी पीने को ट्रैक करती हैं। कंपनी का कहना है कि बॉटल्स यूजर्स के शरीर और एक्टिविटी लेवल के आधार पर एक पर्शनलाइज हाइड्रेशन गोल को कैलकुलेट और एडजस्ट करती हैं। सेंसर पक ट्रैक करता है कि यूजर्स कितने औंस या मिलीलीटर पानी पीता है और फिर इसे आपके आईफोन, आईपैड और ऐप्पल वॉच पर ऐप के माध्यम से रिकॉर्ड करता है।
webdunia
एक बार जब यूजर्स के एक अकाउंट बना लेने पर HidrateSpark ऐप Apple हेल्थ को उनकी पर्सनल जानकारी और स्टेप डेटा तक रीच दे सकता है - जिसका उपयोग वह आपके डेली हाइड्रेशन गोल एडजस्ट करने के लिए करता है। यह ऐप रिकॉर्ड किए गए प्रत्येक घूंट को वापस ऐप्पल हेल्थ में धकेलता है, जिससे यूजर्स एक ही जगह पर हर डेटा मिल जाता है। यानी आपने सही मात्रा में पानी पिया या नहीं, यह भी आपको याद दिलाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates : देश के 33 शहरों में गर्मी का तांडव, पारा पहुंचा 44 के करीब, IMD ने जारी की चेतावनी