Tight security for G20 Summit : दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी प्रकार की घुसपैठ, आतंकवादी गतिविधि या तोड़फोड़ के खिलाफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) इन बंदोबस्त में दिल्ली पुलिस की सहायता कर रहे हैं।
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) इन बंदोबस्त में दिल्ली पुलिस की सहायता कर रहे हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) मधुप तिवारी ने कहा कि विशेष पुलिस आयुक्त दर्जे के अधिकारी बड़े आयोजन स्थलों पर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।
उन्होंने कहा, होटलों में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के अधिकारी कैंप कमांडर के रूप में काम करेंगे। बाकी पूरी दिल्ली हाईअलर्ट पर रहेगी। तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के आधे से अधिक कर्मी सम्मेलन की सुरक्षा में लगे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था इस तरह से की गई है कि आम आदमी को असुविधा नहीं हो। भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)