G-20 Summit को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (01:12 IST)
G-20 Summit : जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके से एक व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंदूकें और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बंदूकें और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा डेयरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया और उसे सार्वजनिक रूप से झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग करते हुए शुक्रवार को कुलदीप साह नामक हैंडल से लिखा गया, एक ऑटो-रिक्शा चालक बंदूकें और विस्फोटक लेकर प्रगति मैदान की ओर जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस पोस्ट के साथ एक ऑटो-रिक्शा की तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि पोस्ट की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जांच की तो ऑटो एसएसएन पार्क के निवासी गुरमीत सिंह (50) के नाम पर पंजीकृत पाया गया।
 
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा, पते पर पहुंचने पर ऑटो चालक हरचरण सिंह (48) मिला, जिसने कहा कि वाहन उसके भाई के नाम पर पंजीकृत है और वह इसका इस्तेमाल चांदनी चौक इलाके में कपड़े की सामग्री ले जाने के लिए करता है। उसने कहा कि उसका ऑटो की पार्किंग को लेकर उसी गली में रहने वाले कुलदीप साह से विवाद चल रहा है।
 
अधिकारी ने बताया कि सभी तथ्यों और ऑटो की गहनता से जांच की गई, जिसमें कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली। पुलिस ने कहा कि साह अपने घर पर मिला। पुलिस के अनुसार उसने बताया कि जब ऑटो चालक ने उसके घर के बाहर वाहन पार्क किया तो उसने अपने हैंडल @कुलदीप साह से एक्स पर पोस्ट कर दी।
 
पुलिस ने बताया कि उसने ऑटो चालक को वहां अपना वाहन खड़ा करने के लिए कई बार चेतावनी दी थी। पुलिस ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वाले साह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, जी-20 शिखर सम्मेलन के स्थल पर बम की अफवाह पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, दिल्ली पुलिस के भलस्वा डेयरी थाने की टीम ने आरोपी का पता लगाया और उसे सार्वजनिक रूप से झूठी सूचना फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

मनोज जरांगे क्यों नहीं लड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव?

Donald Trump : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया अमेरिका में स्वर्णिम युग लाने का वादा

क्या हैं स्विंग स्टेट जिन्होने बनाया डोनाल्ड ट्रंप को 47वां अमेरिकी राष्ट्रपति?

डोनाल्ड ट्रंप के US राष्ट्रपति बनने से दुनिया में गहराएगा जलवायु संकट

अगला लेख
More