G20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी (Live Updates)

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
G20 Summit Updates : G20 समिट सम्मेलन का आज पहला दिन है। सम्मेलन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे है। सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी...

03:45 PM, 9th Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।
 
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ मिलाया।

02:50 PM, 9th Sep
अफ्रीकी संघ (एयू) के शनिवार को जी20 में शामिल होने के कुछ घंटे बाद दक्षिण अफ्रीका की एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने कहा कि एयू के इस समूह का हिस्सा बनने बाद इस महाद्वीप तथा ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी। अफ्रीकी संघ दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी20 का स्थायी सदस्य बन गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नए सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने की घोषणा की।

10:55 AM, 9th Sep
G20 समिट में पीएम मोदी बोले, विश्व में विश्वास का नया संकट पैदा हो गया है। इसे दूर किया जा सकता है। सबको साथ लेकर चलने का समय। हर समस्या का मिलकर समाधान किया जा सकता है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र पथ प्रदर्शक।
उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं
 
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सबकी सहमती से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

09:06 AM, 9th Sep
स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस भी दिल्ली पहुंचे।

08:04 AM, 9th Sep
जी20 के सदस्य देश वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं।
 
समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

08:00 AM, 9th Sep
भारत मंडपम् में शिल्प बाजार
दक्षिण भारत की साड़ियों से लेकर पूर्वोत्तर की हस्तनिर्मित वस्तुओं तक - भारत के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक उत्पादों को यहां जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर गौरवपूर्ण स्थान मिला है। सम्मेलन स्थल ‘भारत मंडपम’ के परिसर में स्थापित 'शिल्प बाजार' में ताज महल और जनजातीय कलाओं की एक संगमरमर की प्रतिकृति भी प्रदर्शित की जा रही है।
 
प्रतिनिधियों और अन्य आगंतुकों को 'एक जिला, एक उत्पाद' और जीआई-टैग वाली वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे भारत के हस्तशिल्प उत्पाद दिखाए जाएंगे। यह प्रतिनिधियों को स्थानीय रूप से प्राप्त उत्पादों को खरीदने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

07:51 AM, 9th Sep
सुबह 9.30 बजे भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में जुटेंगे मेहमान। सुबह 10.30 बजे सम्मेलन का पहला सत्र वन अर्थ पर पर होगा। दोपहर 3 बजे दूसरा सत्र वन फैमिली पर होगा। ट्री ऑफ फायर पर पीएम मोदी के साथ होगी वेलकम फोटोग्राफी। शाम 7 बजे डिनर का आयोजन। जी20 समिट के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More