भारत में कब मनाते हैं फ्रेंडशिप डे, जानें मित्रता दिवस की 7 खास बातें

Webdunia
World Friendship Day : अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस या फ्रेंडशिप डे दुनिया में मित्रता के रूप में पहचाना जाने वाला एक दिन है। जिसे दुनिया भर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीख पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वैसे तो कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे 30 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है। 
 
इस दिन के इतिहास के बारे में यह मानना है कि पराग्वे में सन् 1958 में पहली बार इस दिन को मनाने का प्रस्ताव दिया गया था। फिर इस प्रस्ताव पर विचार के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया गया और उसके बाद से प्रतिवर्ष 30 जुलाई को कई देशों में यह इसी दिन मनाया जाने लगा। 
 
आपको बता दें कि दुनियाभर में कई देश ऐसे भी हैं, जहां पर अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन 30 जुलाई को नहीं, उन देशों में भारत भी शामिल है। इस बार 6 अगस्त रविवार, को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा, जो कि भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, बांग्लादेश और मलेशिया आदि देशों में अगस्त के पहले रविवार के दिन ही फ्रेंडशिप डे मनाया जाने वाला है। 
 
आइए यहां जानते हैं मित्रता दिवस की सात खास बातें
 
1 मित्रता के दौरान खुद से ज्यादा दूसरों को अहमियत दें, इससे आप किसी के भी दिल में आसानी से जगह बना सकते हैं। इसके साथ ही आपको ना कहने का तरीका भी आना चाहिए, जो बात आपको पसंद ना हो। 
 
2. जीवन में हमेश मुस्कुराना सीखिए, क्योंकि मुस्कुराता चेहरा जहां हर किसी को आकर्षि‍त करता है, वहीं दोस्ती करने के लिए प्रेरित करता है। हंसता हुआ चेहरा बिगड़ी बात भी बन देता है और दोस्त को खुशी भी देता है। 
 
3. दोस्ती का रिश्ता विश्वास, प्यार, त्याग और शेयरिंग पर टिका हुआ होता है। अत: यदि आप अपने अंदर इन खूबियों को महसूस करते हैं, तो बेशक ही आपकी दोस्ती अच्छी निभेगी और लंबे समय तक चलेगी। 
 
4. आप तभी खूबसूरत दोस्ती के लिए तैयार हो सकते हैं जब आपको दोस्ती निभाना और विश्वास बनाए रखने की कला आती हो।
 
5. सच्चा मित्र अपने साथी दोस्त की हर अच्छाई और बुराई के साथ उसे स्वीकार करता है। अत: यदि आपमें यह गुण हैं तो ही आप एक अच्छे दोस्त बन सकते हैं।
 
6. हर हाल में मित्र का साथ देना और बुरे से बुरे समय में भी उसका साथ न छोड़ना, यही एक सच्चे दोस्त की पहचान है। यदि आप इसके लिए तैयार हैं तो ही आप दोस्ती की दुनिया में कदम रखें, तो उचित होगा।
 
7. किसी भी दोस्ती में अहंकार को आड़े न आने दें, अहम् का त्याग करके ही किसी की भावनाओं को समझें, तभी आप मित्रता की दोस्ती पर खरे उतर सकते हैं। 

ALSO READ: फ्रेंडशिप डे पर क्या कहते हैं गौतम बुद्ध, जानें मित्रता पर खास विचार

ALSO READ: फ्रेंडशिप डे: आपका बेस्ट फ्रेंड ही सिखाता है आपको ये 5 चीजें

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More