हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल friendship day 2023, 6 अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्त हमारी जिंदगी में खुशी और उत्साह का एक अहम किरदार निभाते हैं। दोस्ती में किसी तरह का धर्म, जाति या रंग नहीं देखा जाता है। एक सच्चा दोस्त आपको हर तरह से सपोर्ट करने के लिए तैयार होता है। ऐसे में इस दोस्ती के लिए हर कोई फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताना पसंद करता है। हालांकि भारत में अगस्त के समय बारिश का मौसम होता है। बारिश के मौसम में बहार जाने का प्लान कैंसिल होना ज़ाहिर सी बात है। ऐसे में आप घर बैठे भी अपने दोस्त के साथ क्रिएटिव चीज़ें कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन आईडिया के बारे में....
1. मूवी प्लान करें: मूवी देखना किसे पसंद नहीं होता है। इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्त के साथ एक अच्छी सी मूवी प्लान कर सकते हैं या कोई भी वेब सीरीज देख सकते हैं। साथ ही आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करके अपनी मूवी एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप में हैं तो ऐसी कई एप हैं जिसमें आप एक साथ विडियो कॉल की मदद से मूवी देख सकते हैं। साथ ही कई सब्सक्रिप्शन ऐसे हैं जिसमें आप एक समय पर साथ में एक ही मूवी देख सकते हैं।
2. कुकिंग करें: दोस्तों के साथ कुकिंग करने का मज़ा ही अलग होता है भले ही वो मैगी ही बनाना क्यों न हो। आप इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त के साथ कुछ अच्छी चीज़ें बना सकते हैं। अगर आपको कुकिंग करना पसंद है तो आप अपने दोस्त की फेवरेट डिश भी कुक कर सकते हैं। साथ ही आप नई तरह की रेसिपी भी ट्राई कर सकते हैं।
3. डांस पार्टी: कई लोग तो डांस करते करते ही अच्छे दोस्त बन जाते हैं। अगर आपका बेस्ट फ्रेंड एक अच्छा डांसिंग पार्टनर है तो आपको घर पर डांसिंग पार्टी ज़रूर रखनी चाहिए। इस डांसिंग पार्टी में आप कई तरह के डांस स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। friendshipday को खास बनाने के लिए डांस पार्टी से बेहतरीन कोई विकल्प नहीं है। इसके साथ ही आप मजेदार स्नैक्स को भी एन्जॉय कर सकते हैं।
4. आर्ट एंड क्राफ्ट: इस friendshipday 2023 को यादगार बनाने के लिए आपको आर्ट एंड क्राफ्ट ज़रूर करना चाहिए। आप एक पेपर पर अपने हैंड या थंब प्रिंट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यूट्यूब की मदद से फ्रेंडशिप बैंड बनाना भी सिख सकते हैं। आप कई तरह के DIY की मदद से आर्ट एंड क्राफ्ट कर सकते हैं। अगर आपके दोस्त को आर्ट एंड क्राफ्ट पसंद है तो ये फ्रेंडशिप डे के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
5. कराओके पार्टी: अगर आप कोरियन ड्रामा देखते हैं तो आपने उसमें कई लोगों को कराओके पार्टी करते हुए देखा होगा। यूट्यूब पर कई कराओके गाने मौजूद होते हैं। आप अपने दोस्त के साथ कराओके पार्टी आयोजित कर सकते हैं। अगर आप अच्छा भी नहीं गाते हैं तो भी आप इस पार्टी का आनंद ले सकते हैं।