Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी ने कहा अर्जेंटीना और मेस्सी ने करोड़ों भारतीयों को दी खुशी, दूतावास ने वीडियो रीलिज कर कहा शुक्रिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIFA World Cup
, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (12:43 IST)
लुसैल: सर्वकालिक महान फुटबॉलर लियोनेल आंद्रेस मेसी की बदौलत अर्जेंटीना ने रविवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांचक फाइनल में फ्रांस को 3-3 (शूटआउट 4-2) से हराकर 36 साल बाद विश्व विजेता का खिताब हासिल कर लिया।फ्रांस को छोड़कर लगभग पूरा विश्व ही अर्जेंटीना का समर्थन कर रहा था लेकिन भारत में लियोनेल मेस्सी के फैंस कुछ ज्यादा ही हैं। यही कारण रहा कि केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फुटबॉल फीवर चरम पर था और सब अर्जेंटीना की जीत की दुआएं मांग रहे थे। इन दुआओँ का शुक्रिया अदा अर्जेंटीना दूतावास ने एक वीडियो पोस्ट कर के किया।
लुसैल स्टेडियम पर आयोजित खिताबी मुकाबले में लियोनेल मेसी ने 23वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना का खाता खोला, जबकि एंजल डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया। अर्जेंटीना एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन कीलियन एमबापे ने 80वें और 81वें मिनट में गोल जमाकर गत चैंपियन फ्रांस की मैच में वापसी करवाई। मेसी ने 109वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को एक बार फिर बढ़त दिला दी, लेकिन एमबापे 118वें मिनट में गोल जमाकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में ले गये।

एमबापे ने शूटआउट में गोल करके फ्रांस का खाता खोला, लेकिन उनके अलावा कोलो मुआनी ही फ्रांस के लिये गोल कर सके। दूसरी ओर मेसी, डाइबाला, पारेडेस और मोंटियेल ने शूटआउट में गोल करके चार दशक बाद अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया।

अर्जेंटीना पिछले 20 साल में खिताब जीतने वाली पहली गैर-यूरोपीय टीम है। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेसी ने भी इस जीत के साथ विश्व विजेता का ताज अपने सिर सजाने का सपना पूरा कर लिया।

अर्जेंटीना, मेस्सी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने पर बधाई दी और कहा कि फाइनल मुकाबले को फुटबॉल के सबसे रोमांचक मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना और मेस्सी के करोड़ों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत से खुश हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जाएगा। अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप चैंपियन बनने पर बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अर्जेंटीना और मेस्सी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं।’’
मोदी ने फ्रांस को उनके ‘ शानदार प्रदर्शन’ के लिए बधाई भी दी।उन्होंने कहा, ‘‘ फीफा विश्व कप में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई। उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में अपने कौशल और खेल भावना से फुटबॉल प्रशंसकों का दिल जीता।’’अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता।

खरगे, राहुल गांधी ने फुटबॉल विश्व कप जीतने पर अर्जेंटीना को बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप जीतने पर बधाई दी।अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता।

राहुल गांधी ने कहा कि मैच ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे खेल सीमाओं से परे लोगों को जोड़ता है।कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी शानदार प्रदर्शन और फीफा विश्व कप चैंपियन बनने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी।
उन्होंने ट्विटर कर कहा, ‘‘मेसी का शानदार खेल जो लाखों प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरा और एमबाप्पे ने शानदार वापसी के लिए फ्रांस को प्रेरित कर ध्यान खींचा।’’राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कितना सुंदर खेल! रोमांचक जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई। अच्छा खेले फ्रांस। मेसी और एमबाप्पे दोनों सच्चे चैंपियन की तरह खेले।’’

अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर भारत में भी जमकर मनाया गया जश्न

कोलकाता से लेकर केरल और गोवा तक भारतीय फुटबॉल के दीवानों ने भी अर्जेंटीना की विश्वकप में जीत पर जमकर जश्न मनाया।अर्जेंटीना ने रविवार को फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से पराजित करके तीसरी बार विश्वकप जीता।

अर्जेंटीना की जीत पर भारत के विभिन्न शहरों में भी लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जमकर आतिशबाजी की। कोलकाता में कई स्थानों पर लोगों को अर्जेंटीना की टीम की पोशाक पहने हुए देखा गया।कुछ समर्थकों पर भावनाओं का ज्वार हावी था। कुछ की आंखों में आंसू थे तो कई एक दूसरे को गले लगा रहे थे। लोगों ने इस अवसर पर मिठाइयां भी खूब बांटी।
FIFA World Cup

कोलकाता में अर्जेंटीना के अनगिनत समर्थकों में से एक सुजान दत्ता ने कहा,‘‘ मैं चाहता था कि इस शानदार जीत का गवाह बनने के लिए काश डिएगो माराडोना जीवित रहते हैं।’’केरल की सड़कों पर तो लग रहा था मानो यह केरल नहीं अर्जेंटीना हो। चाहे वह बच्चे हो या वृद्ध या फिर महिलाएं, सभी अर्जेंटीना के रंग में रंगे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। वह अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी का नाम लेकर नारे लगा रहे थे।

तिरुअनंतपुरम से लेकर कोच्चि तक अर्जेंटीना के समर्थकों ने अर्जेंटीना की जीत का जमकर जश्न मनाया।केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विपक्ष के नेता वी डी सतीसन, विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश, राज्य के विभिन्न मंत्रियों, विधायकों, ममूटी और मोहनलाल जैसे फिल्म सितारों ने भी अर्जेंटीना को जीत पर बधाई दी।

विजयन ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा,‘‘ अर्जेंटीना को विश्व कप जीतने पर बधाई। लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की। यह मेस्सी के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’

गोवा में भी कई स्थानों पर फुटबॉल प्रेमियों को जश्न मनाते हुए देखा गया। गोवा में कई स्थानों पर छोटे प्रोजेक्टर लगाए गए थे जिनमें हजारों फुटबॉल प्रेमियों ने विश्वकप फाइनल देखा।गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित कई राजनीतिज्ञों ने अर्जेंटीना और मेस्सी को जीत पर बधाई दी।सावंत ने ट्वीट किया,‘‘ बधाई अर्जेंटीना। गोवा के फुटबाल प्रशंसक फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल के गवाह बने।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA World Cup 2022 Final : अर्जेंटीना ने 36 साल बाद जीता विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराया, मेसी का सपना पूरा