Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लियोनेल मेस्सी पर टिकी अर्जेंटीना की निगाहें, पोलैंड से जीत, हार, ड्रॉ पर यह रहेंगें समीकरण

हमें फॉलो करें लियोनेल मेस्सी पर टिकी अर्जेंटीना की निगाहें, पोलैंड से जीत, हार, ड्रॉ पर यह रहेंगें समीकरण
, मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (16:30 IST)
दोहा: लियोनल मेस्सी मौजूदा विश्व कप में पहले ही एक बार अर्जेन्टीना के खेवनहार की भूमिका निभा चुके हैं और टीम को बुधवार को पोलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भी उसने इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिससे कि टीम की नॉकआउट में जगह बनाने की राह आसान हो जाए।

अर्जेन्टीना में पूजे जाने वाले मेस्सी संभवत: अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं और वह अपनी ट्रॉफियों के कैबिनेट में इस प्रतिष्ठित खिताब को भी शामिल करना चाहेंगे। मेस्सी विश्व कप के अलावा कर बड़ा खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं।

पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवानदोवस्की के लिए भी यह संभवत: अंतिम विश्व कप होगा। ग्रुप सी में टीम की संभावनाओं पर बात करें तो पोलैंड के खिलाफ जीत अर्जेन्टीना की नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करेगी। मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में अर्जेन्टीना की टीम या तो पोलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहेगी या फिर सऊदी अरब और मैक्सिको की टीम उसे बाहर कर सकती हैं।अर्जेन्टीना की टीम हार के बावजूद नॉकआउट की दौड़ में बनी रह सकती है लेकिन इस शर्मनाक स्थिति का सामना करना टीम के लिए आसान नहीं होगा।

अर्जेन्टीना को अपने पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 1-2 की उलटफेर भरी हार का सामना करना पड़ा था और टीम अब 2002 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर होने से बचने के लिए चुनौती पेश कर रही है।
webdunia

सऊदी अरब और मैक्सिको के बीच मुकाबला भी अर्जेन्टीना और पोलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही खेला जाएगा। सऊदी अरब की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो नॉकआउट में जगह सुनिश्चित कर लेगी। ड्रॉ के साथ भी उसकी संभावना बनी रहेगी लेकिन तब मामला दूसरे ग्रुप मैच के नतीजों और अगर मगर पर निर्भर करेगा।

मैक्सिको को अगर नॉकआउट की उम्मीद जीवंत रखी है तो उसे हर हाल में सऊदी अरब के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। मुकाबला ड्रॉ होने की स्थिति में मैक्सिको का सफल ग्रुप चरण में ही समाप्त हो जाएगा।(एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान कमिंस का पूर्व कोच को करारा जवाब, 'मेरी टीम में कोई कायर नहीं'