FIFA WC 2018 : शीर्ष पर पहुंचने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे रूस और उरुग्वे

Webdunia
रविवार, 24 जून 2018 (14:26 IST)
समारा (रूस)। अपने शुरुआती मैच जीतकर पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर चुकी रूस और उरुग्वे की टीमें फीफा विश्व कप 2018 के लीग चरण के अपने आखिरी मैच में सोमवार को यहां जब आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य जीत दर्ज करके ग्रुप 'ए' से शीर्ष स्थान पर हासिल करना होगा।
 
विश्व कप से पहले के खराब अभियान के कारण रूस को चुका हुआ मान लिया गया था लेकिन मेजबान टीम ने अपने पहले मैच में ही सऊदी अरब पर 5-0 की जीत से धमाकेदार शुरुआत की और उसके बाद मिस्र को 3-1 से हराया।
 
उरुग्वे ने मिस्र और सऊदी अरब दोनों के खिलाफ समान 1-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इस तरह से उसकी असली परीक्षा रूस के खिलाफ होगी, जो घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साह से लबरेज है। उरुग्वे को अगर शीर्ष पर रहना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी क्योंकि रूस गोल अंतर में उससे काफी आगे है और वह मैच ड्रा होने पर भी ग्रुप 'ए' में  चोटी पर रहेगा।
 
वैसे अपने ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर रहने पर भी इन दोनों टीमों को अगले चरण में कुछ खास राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि उनका सामना स्पेन या क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल से हो सकता है। वैसे ग्रुप 'बी' में ईरान भी अभी नॉकआउट में पहुंचने की दौड़ में बना हुआ है।
 
रूस के पहले चरण के प्रदर्शन के बाद अब उसे खिताब के दावेदारों में भी शामिल किया जाने लगा है। वैसे पहले माना जा रहा था कि वह पहले दौर में बाहर होने वाला केवल दूसरा मेजबान बन सकता है लेकिन कोच स्टेनिसलाव चेरचेसोव का मानना है कि उनकी टीम को हमेशा कम करके आंका गया।
 
अब उनकी कोशिश लुई सुआरेज और एडिसन कवानी जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके आलोचकों को एक और करारा जवाब देने पर टिकी है। वे हालांकि जानते हैं कि यह मुकाबला कतई आसान नहीं है, क्योंकि उरुग्वे की टीम बेहद संगठित है।
 
सुआरेज ने सऊदी अरब के खिलाफ पिछले मैच में अंतरराष्ट्रीय मैचों का शतक पूरा किया और गोल करके यह जश्न मनाया और वह फिर से यह प्रदर्शन दोहराने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। रूस की निगाह फिर से अपने मिडफील्डर डेनिस चेरीशेव पर टिकी रहेंगी जिन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चेरीशेव ने कहा कि हम अब तक के अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हैं लेकिन यह तो केवल शुरुआत है।
 
उरुग्वे के डिफेंडर जोस मारिया गिमीनेज जांघ की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो उसकी टीम के लिए बड़ा झटका है। गिमीनेज टीम के पहले मैच में जीत के नायक रहे थे। उन्होंने टीम की तरफ से एकमात्र गोल किया था। उरुग्वे फुटबॉल संघ ने बयान में कहा कि रूस के खिलाफ मैच के लिए इस सेंटर हॉफ के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: IPL 2025 Mega Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा प्लेयर, राजस्थान ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

अगला लेख
More