ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के मिडफील्डर मैनुएल लानजिनी अभ्यास के दौरान घुटना चोटिल कर बैठे हैं और वे 14 जून से शुरू होने वाले फीफा विश्व कप में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
अर्जेंटीना टीम ने आधिकारिक ट्विटर पर शुक्रवार को कहा कि मैनुएल लानजिनी को सुबह के ट्रेनिंग सत्र के दौरान दाएं घुटने की मांसपेशी में चोट आ गई है। राष्ट्रीय टीम और लानजिनी के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि रूस में फीफा विश्व कप अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है। वेस्ट हैम यूनाइटेड के खिलाड़ी की टूर्नामेंट में अनुपस्थिति मैनेजर जार्ज सम्पोली के लिए भी परेशानी का सबब मानी जा रही है।
4 वर्ष पहले ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में हारी अर्जेंटीना की टीम इस वर्ष अपने आखिरी क्वालीफाइंग मैच को जीतने के बाद मुश्किल से क्वालीफाई कर पाई है। ग्रुप डी में शामिल अर्जेंटीना के सामने आइसलैंड, क्रोएशिया और नाइजीरिया की टीमें होंगी। (वार्ता)