मास्को। इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन रूस में चल रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड 16 मैच समाप्त हो जाने के बाद सर्वाधिक गोलों के लिए गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं।
राउंड 16 समाप्त हो जाने के बाद फ्रांस, उरुग्वे, ब्राजील, बेल्जियम, स्वीडन, इंग्लैंड, रूस और क्रोएशिया की टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 6 जुलाई को होने वाले क्वार्टर फाइनल में फ्रांस बनाम उरुग्वे का निज्नी नोव्गोरोद में और ब्राजील बनाम बेल्जियम का कजान में मुकाबला होगा जबकि 7 जुलाई को स्वीडन बनाम इंग्लैंड का समारा में और रूस बनाम क्रोएशिया का सोच्चि में मुकाबला होगा।
इंग्लैंड के केन अब तक छ: गोल कर गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं। केन के छ: गोल में एक हैटट्रिक भी शामिल है। केन के नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु हैं जो चार गोल कर चुके हैं। केन ने पनामा के खिलाफ हैट्रिक जमाई और ट्यूनीशिया के खिलाफ दो गोल किए। उनके तीन गोल पेनल्टी पर हुए हैं। लुकाकु ने ट्यूनीशिया और पनामा के खिलाफ दो-दो गोल किए।