मास्को। फ्रांस और क्रोएशिया के बीच आज रात 8 बजे फीफा विश्वकप फाइनल खेला जाएगा। युवाओं से भरी फ्रांस की टीम रविवार को यहां होने वाले 2018 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में क्रोएशिया को पराजित कर दूसरी बार यह ट्रॉफी हासिल करना चाहेगी। जबकि क्रोएशिया भी हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।
इस मैच में सबकी नजर दोनों ही टीमों के इन 5-5 खिलाड़ियों पर रहेगी जिन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की।
इन पांच खिलाड़ियों ने फ्रांस को फाइनल में पहुंचाया : फ्रांस की टीम टूर्नामेंट की दूसरी सबसे युवा टीम है, जिसमें तेज तर्रार कीलियन एम्बाप्पे और एंटोइन ग्रिजमैन की मौजूदगी उसके लिए प्रेरणादायी रही। फाइनल में टीम को उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लिलियान थुर्राम, पॉल पोग्बा, एनगोलो कान्टे पर भी सभी की निगाहें होगी। इन खिलाड़ियों ने भी अपने खेल से सभी का दिल जीता है।
इन दिग्गजों की मदद से क्रोएशिया ने दिग्गज टीमों को दी मात : वहीं क्रोएशियाई टीम भी लुका मोदरिच से प्रेरित है जो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर में शामिल हैं। इवान रकिटिच, मारियो मांजुकिच, इवान पेरिसिच, डेनियल सुबासिच के शानदार खेल ने टीम को अर्जेंटीना, इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यूरोप की इन दो दिग्गज टीमों के बीच हो रहे इस मुकाबले को लेकर दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह है। क्रोएशिया का फाइनल में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उसने अपने अंतिम तीन मुकाबले अतिरिक्त समय में जीते हैं। वहीं दूसरी ओर फ्रांस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आसान से फाइनल में जगह बना ली। बहरहाल फ्रांस और विश्वकप के बीच लुका मोदरिच खड़े हैं।
हालांकि कुछ खेल समीक्षक इस बात से निराश होंगे कि फाइनल दो ताकतवर टीमों के बीच नहीं हो रहा या इसमें कोई दक्षिण अमेरिकी टीम मौजूद नहीं है। क्योंकि ऐसा स्पेन के 2010 में नीदरलैंड को मात देकर खिताब जीतने के बाद दूसरी बार हो रहा है जब ब्राजील, जर्मनी, इटली या अर्जेंटीना जैसी धुरंधर टीमों ने फाइनल में जगह नहीं बनाई है।