Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

FIFA WC 2018 : रूस में प्यार ढूंढ रहे विदेशी प्रशंसक

हमें फॉलो करें FIFA WC 2018 : रूस में प्यार ढूंढ रहे विदेशी प्रशंसक
, गुरुवार, 21 जून 2018 (09:45 IST)
मास्को। रूस में चल रहे फीफा विश्व कप के दौरान दूसरे देशों से यहां पहुंचें प्रशंसक फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने के साथ स्थानीय लड़कियों से मेल-जोल बढ़ाने में भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसी ही स्थिति अर्जेन्टीना से यहां आए प्रशंसक अगुस्टिन ओथेलो की है, जो मास्को पार्क में बैठकर अपनी टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने की जगह अपने फोन में रूस की लड़कियों का नंबर गिनने में व्यस्त है।


नीले और सफेद धारी वाली जर्सी पहने 26 साल के इंजीनियर अगुस्टिन से इस बारे में पूछा गया तो उसने खुशी से कहा, ‘चार’। अगुस्टिन के दोस्तों यह होड़ लगी है कि सबसे ज्यादा लड़कियों का फोन नंबर कौन इकठ्ठा कर सकता हैं। अगुस्टिन को उम्मीद है कि उसके ‘आकर्षक व्यक्तित्व’ का उसे फायदा मिलेगा और यहां उसे ‘अपना प्यार’ मिलेगा।
webdunia

उसने कहा ‘हमें यह नहीं पता कि मैचों के बीच में क्या करना है, इसलिए हमने सोचा कि रूस के लोगों को बेहतर तरीके से जानते हैं।’ अगुस्टिन की तरह अर्जेन्टीना के दूसरे प्रशंसकों को भी डेटिंग ऐप टिंडर पर रूस की लड़कियों की सेल्फी देख रहे हैं।

अगुस्टिन ने कहा, ‘इस मामले में कड़ी प्रतियोगिता हैं क्योंकि विश्व कप के लिए बड़ी संख्या में पुरुष रूस आए हैं और यहां की बहुत कम लड़कियां अंग्रेजी या स्पैनिश भाषा जानती हैं।’
यह भी पता चला है कि रूस की सरकार भी चाहती है कि हमारे यहां की लड़कियों को अच्छे दोस्त मिलें। यही नहीं, सरकार ने तो यहां तक छूट दे दी है कि लड़कियां किसी से शारीरिक संबंध बनाना चाहती है, इसके लिए उन्हें पूरी छूट रहेगी।

विश्व कप को अभी लंबा सफर तय करना है और जिस प्रकार से यहां प्रेम संबध परवान चढ़ रहे है उसे देखकर लगता है कि यहां कई जोड़े बन जाएंगे। प्रेम का इजहार करने में फीफा विश्व कप में खेल रहे कई खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड पीछे नहीं हैं और वे कैमरे की परवार किए बगैर मैच खत्म होने के बाद अपने प्रियतम को चूमने में कोई गुरेज नहीं कर रही हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यो यो टेस्ट पास कर रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया जवाब