FIFA WC 2018 : अंडरडॉग सर्बिया और कोस्टारिका होंगे आमने-सामने

FIFA World Cup 2018
Webdunia
शनिवार, 16 जून 2018 (19:58 IST)
समारा। सर्बिया और कोस्टारिका की टीमें मौजूदा फुटबॉल विश्व कप में 'अंडरडॉग' मानी जा रही हैं, जो फीफा टूर्नामेंट में बड़ी टीमों और उनके स्टार खिलाड़ियों की चमक-धमक से दूर रविवार को ग्रुप 'ई' में अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेंगी।
 
सर्बिया और कोस्टारिका दोनों ही टीमों के पास बहुत बड़े सितारे मौजूद नहीं हैं लेकिन उन्होंने विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर अपनी काबिलियत दिखाई है। कोस्टारिका पिछले विश्व कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। ब्राजील में उसने 5 मैचों में केवल 2 गोल खाए और इटली तथा उरुग्वे को हराकर ग्रुप में शीर्ष पर रही जिसमें इंग्लैंड भी शामिल था। हालांकि क्वार्टर फाइनल में उसे हॉलैंड से हार झेलनी पड़ी, जो इस बार क्वालीफाई ही नहीं कर सकी है।
 
 
 
रूस के लिए क्वालीफिकेशन और अभ्यास मैचों में भी कोस्टारिका का संतोषजनक प्रदर्शन रहा है और वह रक्षात्मक खेल को लेकर अधिक लोकप्रिय है। सर्बिया हालांकि कोस्टारिका की तुलना में अपने आक्रामक खेल के लिए चर्चित है। सर्बिया ने फाइनल अभ्यास मैच में बोलीविया के खिलाफ 5-1 से जीत दर्ज की थी जिसमें उसके स्ट्राइकर एलेक्सांद्र मित्रोविच ने हैट्रिक लगाई थी। 
 
सर्बिया के मिडफील्डर मित्रोविच और एडम लाजिक दोनों ट्रेनिंग के दौरान हल्की चोटों से उबरकर ओपनिंग मैच के लिए तैयार हैं, जो टीम के लिए बड़ी राहत की बात है, वहीं ब्रानिस्लाव इवानोविच ओपनिंग मैच में उतरने के साथ अपने 104 मैच पूरे कर लेंगे और सर्बिया के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख