FIFA WC 2018 : मार्टिनेज को हजार्ड के विपक्षी खिलाड़ियों से चोटिल होने की चिंता

Webdunia
मंगलवार, 19 जून 2018 (16:04 IST)
सोची। बेल्जियम के कोच रोबर्टो मार्टिनेज ने कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतिंत है कि विरोधी टीम के डिफेंडर उनके कप्तान इडेन हजार्ड को निशाना बना सकते हैं जिससे से वह फुटबॉल विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। बेल्जियम ने कल अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की नई टीम पनामा को 3-0 से शिकस्त दी।


ड्राइस मर्टेंस ने बेल्जियम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद लुकाकू ने केविन डि ब्रूएन और हजार्ड की मदद से दो गोल करके ग्रुप जी के इस मुकाबले में जीत सुनिश्चित की। मैच के दौरान जांबिया के रेफरी जान्ने सिकाजवे ने पनामा के पांच खिलाड़ियों को पीला कार्ड दिखाया।

मार्टिनेज ने कहा, यह चिंता की बात है, क्योंकि हजार्ड को इस तरह रोकने की कोशिश में वह घायल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता नहीं कि उन पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही। हर किसी को अपने तरीके से खेल की योजना बनाने का अधिकार है। यह इस खेल के नियमों का हिस्सा भी है, जिसमें कोई खिलाड़ी चोटिल हो सकता है।

‘रेड डेविल’ टीम के कोच ने कहा, अंकुश लगाने के ऐसे प्रयास में हम इडेन हजार्ड जैसे शानदार खिलाड़ी के खेल का लुत्फ उठाने से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ट्यूनीशिया को इशारे में आगाह करते हुए कहा कि हजार्ड का सर्वश्रेष्ठ खेल आने वाले मैचों में दिखेगा। बेल्जियम में मैच गंवाने के बाद पनामा के कोच हर्नान डारियो गोमेज ने इस बात का खंडन किया कि उनके खिलाड़ी शारीरिक तौर पर ज्यादा आक्रामक थे।
उन्होंने कहा, हम ऐसी टीम है जो आगे बढ़ना चाहते हैं। किसी समय हम थोड़े आक्रामक लग सकते हैं लेकिन दूसरी टीम भी ऐसी ही है। उन्होंने रविवार को होने वाले अपने अगले मैच के बारे में कहा, हमारी मंशा बुरी नहीं है। हम यहां किसी को चोटिल करने नहीं आए हैं। हम मजबूत है और इंग्लैंड की टीम भी मजबूत है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More