FIFA Women World Cup में बड़ा उलटफेर: नाइजीरिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (19:53 IST)
नाइजीरिया ने सनकोर्प स्टेडियम में मौजूद हज़ारों ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने गुरुवार को फीफा महिला विश्व कप 2023 में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर सनसनी मचा दी।

इस रोमांचकारी ग्रुप-बी मैच में एमिली वैन एगमंड (45+1वां मिनट) और अलाना केनेडी (90+10वां मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल किये, जबकि उचेना कानू (45+5वां मिनट), ओसिनाची ओहाले (65वां मिनट) और असिसत ओसहोआला (72वां मिनट) ने एक-एक गोल दागकर नाइजीरिया को यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।

विश्व रैंकिंग में 40वे नंबर की टीम नाइजीरिया ने अपने पहले मुकाबले में विश्व नंबर सात कनाडा को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था। विश्व नंबर 10 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी नाइजीरियाई महिलाओं ने मज़बूत शुरुआत की और मेज़बान टीम को खाता खोलने के लिये संघर्ष करना पड़ा। एमिली ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में एक गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई, हालांकि उचेना ने कुछ मिनटों में ही नाइजीरिया का खाता खोलकर स्कोर बराबर कर दिया।

दूसरे हाफ में गेंद भले ही ऑस्ट्रेलिया के पास अधिक रही, लेकिन नाइजीरिया ने 65वें मिनट में ओसिनाची के गोल के दम पर बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया की वापसी की उम्मीदों को करारा झटका तब लगा जब असिसत ने 72वें मिनट में नाइजीरिया का तीसरा गोल जमा दिया।

अलाना ने मैच के अंतिम क्षणों में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा गोल किया, हालांकि यह मेज़बान टीम को जीत दिलाने के लिये नाकाफी था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रहे ऑस्ट्रेलिया को अब अगले दौर में पहुंचने के लिये सोमवार को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले कनाडा को हराना होगा। नाइजीरियाई महिलाएं सुपर-16 की दौड़ से बाहर हो चुके आयरलैंड से भिड़ेंगी।

दिन के अन्य मुकाबलोंं में, अमेरिका ने ग्रुप-ई में नीदरलैंड के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला। अमेरिका का गोल लिंडसे होरन (62वां मिनट) ने किया, जबकि जिल रूर्ड (17वां मिनट) ने डच टीम का गोल दागा।पुर्तगाल ने टेल्मा एनकार्नाचाओ (सातवां मिनट) और फ्रांसिस्का नज़ारेथ (21वां मिनट) के गोलों की मदद से ग्रुप-ई में वियतनाम को 2-0 से मात दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ सीरीज से WTC में न्यूजीलैंड को मिला जीवनदान और भारत बाहर होने के मुहाने पर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बैंगलोर के रहने वाले राचिन रहे न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज

पहले गेंद फिर बल्ले से पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर दो विकेट से दिलाई रोमांचक जीत

युवा भारतीय सनसनी मालविका बंसोड़ हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं

40 टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 40 की उम्र में हुए रिटायर

अगला लेख
More