व्हाइट कलर हमेशा फैशन ट्रेंड में बना रहता है। चाहे पार्टी हो या फिर ऑफिस आप इसे आसानी से हर जगह कैरी कर सकते है, लेकिन जब आप व्हाइट कलर की आउटफिट को स्टाइल करते है, तो आपको कुछ फैशन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए, अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। तो आइए जानते हैं व्हाइट कलर के आउटफिट को कैरी करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.....
अगर आप व्हाइट कलर के साथ व्हाइट टॉप भी कैरी करती है, तो ख्याल रखें कि आपका टॉप अच्छी फीटिंग का हो अगर आप टॉप और जींस दोनों ही ढीले कैरी करते हैं, तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।
अगर आप व्हाइट आउटफिट पहन रही है, तो बहुत ज्यादा मैंचिग करने से बचें। अक्सर लड़कियां व्हाइट आउटफिट के साथ हर चीज मैचिंग कैरी करती है। ऐसा बिलकुल न करें। इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है।
परफेक्ट मेकअप आपके लुक को इन्हैंस करता है। इसलिए मेकअप करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि व्हाइट कलर के साथ आपका मेकअप कैसा होना चाहिए। ये आप पहले से तय कर लें। अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती है, तो व्हाइट के साथ आप चैरी रेड कलर की लिपस्टिक कैरी कर सकती है।
अगर आप व्हाइट ड्रेस पहनने वाली हैं, तो आप सबसे पहले आप अपना मेकअप कर लें। अगर आप व्हाइट ड्रेस पहन कर मेकअप करती है, तो इससे आपकी ड्रेस खराब हो सकती है।
अगर आप व्हाइट कलर की कोई शर्ट कैरी कर रही है, तो इसके साथ आप नैक पीस भी पहन सकती है, ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। ख्याल रखें जब आप नैक पीस पहन रही है, तो इयररिंग कैरी न करें।