रिमझिम फुहारों के साथ मानसून दस्तक दे चुका है। इस मौसम में बारिश चाहे जब शुरू हो जाती है ऐसे में कई बार आप भीग जाती हैं और गीलेपन में बैठना यानी ठंड और बीमारी को बुलावा देना है। कई बार तो ऐसा होता है कि जिस दिन आपने अपने पसंद की ड्रेस या फुटवेयर पहनी उसी दिन जोरों से बारिश आ गई और आपकी नई ड्रेस या फुटवेयर पूरे खराब हो गए।
बारिश का अपना मजा है लेकिन कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो आपका मजा किरकिरा कर देती हैं। जैसे न चाहते हुए भी आपकी ड्रेस का भीग जाना, जुतों व सैंडिल का कीचड़ में हो जाना, हेयरस्टाइल किए हुए बालों का भीग जाना, आपका मेकअप बारिश में भीग कर खराब हो जाना। ये चीजें खासतौर से फैशनेबल लड़कियों को तो इस मौसम में ज्यादा ही परेशान करती हैं।
यहा पेश हैं आपके लिए लेटेस्ट मानसून फैशन ट्रेंड्स, जिन्हें अपनाकर आपको इस मौसम में भी साधारण रहन-सहन रखने की जरूरत नहीं है। आप इस मौसम में भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिख सकती हैं और वो भी बिना किसी परेशानी के।
1) इस मौसम में कौनसा कलर पहने?
ब्राइट और बोल्ड कलर मानसून के लिए सबसे सही चॉइस है। आप नियॉन कलर भी पहन सकतीं है। कॉलेज गर्ल्स में ये बहुत चल रहा है।
2. इस मानसून में कैसी ड्रेसेस पहने?
इस मौसम में आप अपनी कैप्री, बरमूडा, शॉर्ट्स और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालने लें। यह इनके लिए सबसे अच्छा और सही समय है।
3. कैसी फिटिंग की ड्रेसेस पहने इस मानसून में?
लड़्कियों को बारिश में आरामदेह और लूज कपड़ों का चयन करना चाहिए।
4. मानसून में कौन से प्रिंट ट्रेंड् में रहते हैं?
बोल्ड प्रिंट, फ्लोरल प्रिंट और ब्राइट कलर
5. इस मौसम में कौन से पैटर्न के कपड़े चूनें?
टैंक टॉप ट्राई करें। लैगिंग और डेनिम के फुल पैंट भी चुन सकती हैं। इस मौसम में नायलॉन, शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन मिक्स कपड़ों को तरजीह दें। ये गीले होने पर जल्दी सूख जाते हैं। सफेद रंग के कपड़ों को लाइक्रा मटेरियल की ड्रेसेज़ पार्टीवियर के हिसाब से बेस्ट है।
6 हेयरस्टाइल कैसी रखें ?
मानसून में बालों का टूटना, गिरना, झड़ना आम बात है। इलिकिए पोनीटेल और चोटी गूंथना इस मौसम के लिए सबसे अच्छी हेयरस्टाइल है। इसमें भी आप फिशटेल ब्रैड (चोटी), साइड ब्रैड, टाई-बैक ब्रैड, फ्रिंज ब्रैड के अलावा और भी कई तरीकों से चोटी बना सकतीं हैं। अगर चाहें तो आप बॉब कट भी ट्राई कर सकतीं हैं।
7. मानसून में कैसी ऐक्सेसरीज़ कैरी करें ?
ऐक्सेसरीज़ आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाती हैं। इस मौसम में हाई हील्स और स्टलेटोज़ को पहनना अवॉइड करें। इनकी जगह ट्रेंडी फ्लिप फ्लॉप, सैंडल को अपने संग्रह में शामिल करें। इस रंगीन मौसम में सुस्त काले छाते के बजाय ट्रेंडी-रंगीन, पोल्का डॉटेड, मल्टीकलर, ग्राफिक या ट्रांसपेरेंट छाते और रेनकोट के साथ बाहर निकलें। वॉटर प्रुफ बैग जरूर रखें जो आपके मोबाइल, पैसों और डॉक्युमेंट्स को गीले होने से बचाएगा।