पार्टी फंक्शन में पहनने के लिए ड्रेसेज तो बहुत सारे होते है लेकिन बात जब फ़ैशन के साथ ट्रेडिशनल लुक की आती है। तब हमारे पास कुछ ही ऑप्शन होते हैं। इनमे से बेस्ट लहंगा होता है। इसको आप वेडिंग फंक्शन फैमिली या फिर कल्चरल फंक्शन जैसी जगह पर पहन सकती है। यह एक ऐसी ड्रेस है जो आपको पार्टी में बेस्ट लुक देता है।
स्टोरी-
शादी की तैयारियों के बीच अगर लड़की के लिए कोई चीज जो सबसे खास होती है तो वह है उसका वेडिंग लहंगा। दरअसल शादी के दिन हर किसी की निगाहें दुल्हन की तरह अधिक होती है अगर उसका सलेक्ट किया हुआ लहंगा परफेक्ट हो तो उसका लुक वैसे ही निखार जाता है। शायद यही कारण है कि कोई भी लड़की अपने अपने वेडिंग लहंगे को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है। चाहे वह कितन यही महंगा क्यों न हो हर लड़की बेस्ट वेडिंग लहंगा चुनती है।
लहंगा चूज करते वक़्त इन बातों का रखे ख्याल-
वेडिंग लहंगा पसंद करते हुए शायद आप सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड पर ही गौर करती होंगी लेकिन सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड की और ध्यान देना काफी नहीं होता। कुछ ऐसे भी लहंगे है जो पुराने ट्रेंड के होकर भी काफी पसंद किये जाते है। आप उनमें से भी चूज कर सकती है। यूं तो फैशन के ट्रेंड बदलते रहते है लेकिन हर ट्रेंड आपके ऊपर सूट करे यह जरूरी नहीं है। ऐसे में जो पर सूट कर रहा हो आप उसे ही पसंद करें।
लेंथ पर करें फोकस-
ब्राइडल लहंगा चुनते समय जिस चीज में सबसे ज्यादा गड़बड़ी हो जाती है वो है लहंगे की लेंथ ब्राइडल लहंगे की लेंथ या तो बहुत अधिक हो जाती है या तो बहुत छोटी ऐसे में आपको लेंथ पर ध्यान देने की जरुरत होती है।
डिफरेंट कलर-
पहले के समय में ज्यादातर दुल्हन लाल रंग का लहंगा अपनी शादी के लिए चुनती थी लेकिन आज के समय में अलग-अलग कलर के लहंगे चूज कर रही है। आजकल पिंक, गोल्डन, ग्रीन कलर के लहंगे भी काफी पसंद किये जा रहे है। जो कि हमें दूसरों से हटकर अलग और यूनिक लुक दे रहा है।
पीच कलर-
अगर आप लहंगे के कलर के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती है तो ऐसे में आप शादी के लिए पीच कलर का लहंगा चुन सकती है। यह रंग भारतीय स्किन टोन पर भी काफी अच्छी लगती है और साथ ही यह आपको एक अलग लुक देता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।