Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ये लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस, ऑफिस से लेकर पार्टी में आपके लुक में डाल देंगे जान

कई सेलिब्रिटी से लेकर यूथ की पहली पसंद होती है बोट नेक डिजाइंस

हमें फॉलो करें boat neck blouse designs for women

WD Feature Desk

boat neck blouse designs for women

साड़ी भारत का पसंदीदा परिधान है लेकिन इसका चलन ट्रेंड के हिसाब से बदलता रहता है। साड़ी के लुक में चार चांद लगाते हैं डिजाइनर ब्लाउज। आजकल साड़ी के साथ में बोट नेक वाले ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आज इस आलेख में हम आपको बोट नेकलाइन वाले लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं।ALSO READ: मीडियम स्किन टोन के लिए बहुत पसंद किए जा रहे हैं ये ट्रेंडी डार्क लिपस्टिक शेड्स

फैंसी बोट नेक डिजाइन
किसी पार्टी में फैंसी डिजाइन की नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो कढ़ाई वर्क वाले बोट नेक ब्लाउज को सिंपल से लेकर हैवी वर्क वाली साड़ी के साथ में पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको ज्यादातर वर्क गोल्डन कलर में ही देखने को मिलेगा। इस तरह के लुक के साथ में आप बॉर्डर डिजाइन साड़ी भी पहन सकती हैं।

गोटा-पट्टी डिजाइन बोट नेक
गोटा-पट्टी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। ऐसे में आजकल आपको इसमें कई साड़ी कढ़ाई वर्क से लेकर कलरफुल डिजाइन डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। खासकर आप बोट नेक के नेकलाइन को सिंपल से स्टाइलिश बनाने के लिए गले पर और स्लीव्स के बॉर्डर पर लगवा सकती हैं। स्लीव्स के लिए आप लेस की 2 पट्टियां भी लगा सकती हैं।

कट आउट डिजाइन बोट नेक
साड़ी के साथ में सिंपल डिजाइन के बोट नेक से बोर हो गई हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप बोट नेक बनाकर नीचे छोटा या बड़ा कट आउट शेप बना सकती हैं। इस तरह के नेकलाइन आपको पार्टी वियर लुक देने में मदद करेंगे। इस तरह के नेक में आप पाइपिंग भी लगवा सकती हैं या किनारी लेस की मदद से भी आकर्षक लुक दे सकती हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: युवाओं में जोश भर देंगे डॉ. कलाम के 10 महान प्रेरक विचार