Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

25 सितंबर को 'भारत बंद', संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान

हमें फॉलो करें 25 सितंबर को 'भारत बंद', संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (16:02 IST)
नई दिल्ली। केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 25 सितंबर को 'भारत बंद' का आह्वान किए जाने की घोषणा की। एसकेएम ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पिछले साल नवंबर से शुरू हुए किसान आंदोलन को और अधिक मजबूती और विस्तार देना है।

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर संबोधित करते हुए एसकेएम के आशीष मित्तल ने कहा, हम 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह पिछले साल इसी तारीख आयोजित इसी तरह के ‘बंद’ के बाद हो रहा है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा सफल रहेगा, जो कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के बीच हुआ था।

किसानों के अखिल भारतीय सम्मेलन के समन्वयक ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम सफल रहा और 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिसमें न सिर्फ कृषि संघों के बल्कि महिलाओं, मजदूरों, आदिवासियों के साथ-साथ युवाओं और विद्यार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाले संगठनों के सदस्य भी शामिल हुए।
webdunia

समन्वयक ने कहा कि पिछले नौ महीनों से चल रहे किसानों के संघर्ष पर चर्चा और विचार-विमर्श हुआ और इसने कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन को अखिल भारतीय आंदोलन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। मित्तल ने कहा, सम्मेलन के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि सरकार कैसे कॉर्पोरेट समर्थक रही है और किसान समुदाय पर हमला कर रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान मामले पर नरम पड़ा UNSC, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम