Ground Report:जब तक बिल वापस नहीं,घर वापसी नहीं की रणनीति पर अड़े किसान,अब टूटता दिख रहा सब्र का बांध

नए कृषि कानून पर दिल्ली विरोध आंदोलन का एक महीने पूरा

विकास सिंह
शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (15:40 IST)
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली विरोध आंदोलन अब एक महीने का समय पूरा कर लिया है। अब तक सरकार और किसानों की बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई भी सार्थक हल नहीं निकला है। सरकार और किसानों के बीच अब पत्र पॉलिटिक्स चल रही है और सरकार के नए पत्र के बाद अब किसान संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज भी चल रही है।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में 40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे है। किसान मोर्चा की बैठक को लेकर किसान मोर्चा से जुड़े आशुतोष मिश्रा कहते हैं कि सरकार मुद्दे को हल निकालने की बजाए पत्र-पत्र लिखने का खेल रही है और आज की बैठक में यह तय होगा कि सरकार के पत्र का क्या जवाब दिया जाए। 
ALSO READ: किसान आंदोलन के 30 दिन, जानिए कब क्‍या हुआ...
दिल्ली को लॉक करने की रणनीति !- जैसे-जैसे सरकार और किसानों के बीच पूरा विवाद आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे अब दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है और अब किसानों के सब्र का बांध टूटता भी दिख रहा है। कड़ाके की ठंड में देश भर से किसानों का दिल्ली कूच जारी है और किसान अब दिल्ली को लॉक करने की रणनीति पर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे है।

शुक्रवार शाम से ही किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा से जड़े आशुतोष कहते हैं कि किसान दिल्ली आना चाहते थे लेकिन जब पुलिस ने उनको रोक दिया तो उन्होंने वहीं पर धरना देना शुरु कर दिया है। शाहजहांपुर बॉर्डर पर महाराष्ट्र से करीब एक हजार किसानों के आने से जब पुलिस ने रोका तो किसान वहीं बैठ गए और उससे दोनों तरफ का ट्रैफिक रूक गया।

वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर भी भी अचानक से करीब 5 हजार किसानों के आ जाने से यहां पर विरोध कर रहे किसानों की संख्या मे वृद्धि हो गई है। अब इनकी संख्या कुल 12000 से ज्यादा हो गई है। इन सभी किसानों को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सरकारों ने कुछ दिनों से आने से रोका हुआ था। 
आंदोलन के एक महीने पर धिक्कार दिवस- वहीं आज किसान आंदोलन के दिल्ली विरोध का एक महीना पूरा होने पर किसान संगठन धिक्कार दिवस मना रहे है। किसान संगठन सरकार का धिक्कार उसकी संवेदनहीनता और किसानों की पिछले 7 माह के विरोध और ठंड में एक माह के दिल्ली धरने के बावजूद मांगें न मानने के लिए किया जा रहा है। किसानों ने एलान किया है कि रविवार को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ प्रसारण के समय गांव-गांव में किसान सामूहिक रूप् से ‘थाली पीटेंगे’।
 
किसान नेता शिवकुमार शर्मा कहते हैं कि सरकार का दावा कि वह खुले मन से सहानुभूतिपूर्वक वार्ता कर रही है लेकिन यह एक छलावा मात्र है। उसका दिमाग पूरी तरह से बंद है और कानूनों में कुछ सुधारों पर अड़ा हुआ है। वह देश के लोगों को धोखा और किसान आन्दोलन को बदनाम करना चाहती है। सरकार यह दिखाना चाह रही है कि वह बातचीत के लिए तैयार है लेकिन किसान वार्ता के लिए नहीं आ रहे। किसान नेताओं ने कभी भी वार्ता के लिए मना नहीं किया। वे किसी भी तरह की जल्दी में नहीं हैं और कानून वापस कराकर ही घर जाएंगे। 
ALSO READ: किसान आंदोलन के 30 दिन, जानिए कब क्‍या हुआ...
वहीं नए कृषि कानून के विरोध में हरियाणा में किसानों के टोल फ्री करने का आंदोलन लगातार जारी है जिससे नेशनल हाईवे पर स्थित सभी टोल पूरी तरह फ्री है जिससे सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More