Ground Report : गाजीपुर बॉर्डर पर हाईवॉल्टेज हुआ राकेश टिकैत का धरना

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (21:52 IST)
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत की अगुवाई में किसान आंदोलन पल-पल रंग बदल रहा है। जहां कुछ देर पहले राकेश टिकैत के स्वर मद्धिम पड़ गए थे, वह अचानक तीव्र हो गए। राकेश टिकैत और प्रशासन के बीच बातचीत से लग रहा था कि कुछ पलों में धरना समाप्ति की घोषणा औपचारिक तौर पर होनी है, लेकिन अगले ही पल राकेश टिकैत ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा करके सबको सकते में डाल दिया।
 
 टिकैत ने दो टूक शब्दों में कहा है कि प्रशासन एक तरफ आंदोलन खत्म करवाना चाहता है, मंच पर आकर बात कर रहा है, लेकिन वहीं मंच से नीचे भाजपा विधायक 300 से अधिक लोगों को लाठी डंडे लेकर खड़े हो गए हैं, ये क्या समझा जाए। एक तरफ शांति वार्ता दूसरी तरफ लाठी -डंडों से किसानों की पिटाई।  
टिकैत मीडिया से बातचीत करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि अब वो पानी तभी पिएंगे, जब गांव से आएगा। प्रशासन को गिरफ्तारी नही देंगे, चाहे लाठी गोली क्यों न खानी पड़े।
 
 टिकैत का रोता हुआ वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो किसानों में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन के नेता और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने आपात पंचायत बुलाई है। यह माना जा रहा है कि बड़ी तादाद में रात को ही गांवों से किसान गाजीपुर की तरफ कूच कर जाएंगे।
 
राकेश टिकैत ने स्थानीय प्रशासन और शासन से बात करने से इंकार कर दिया है। टिकैत शुक्रवार को भारत सरकार से बात करने की बात कह रहे हैं। जब तक भारत सरकार से बातचीत नही होती और गांवों से किसान नहीं आ जाते, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा। हालांकि धारा 133 लगी हुई है। टिकैत को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया है धरनास्थल खाली करने के लिए। 
राकेश टिकैत ने धरनास्थल के पास से एक असामाजिक तत्व को पकड़ा है, ये शख्स हाथ में डंडा लेकर अभद्रता कर रहा था। किसानों से लगातार टिकैत अपील कर रहे है कि अवांछनीय तत्वों से सजग रहें, जो आंदोलन में घुसकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
किसान आंदोलन के दो धड़े आंदोलन से अलग हो गए हैं लेकिन राकेश टिकैत का गाजीपुर में धरना अब हाईवॉल्टेज हो गया है। टिकैत कभी दहाड़ रहे हैं तो कभी फूट- फूट कर रोने लगते हैं। अभी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह अनुमान लगाना नामुमकिन है। देखना है कि असमंजस की स्थिति कब तक चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More