Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राकेश टिकैत बोले- आंदोलन का अंत सरकार के साथ आपसी समझ से होगा, अदालत के हस्तक्षेप से नहीं...

हमें फॉलो करें राकेश टिकैत बोले- आंदोलन का अंत सरकार के साथ आपसी समझ से होगा, अदालत के हस्तक्षेप से नहीं...
, मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (00:39 IST)
पुणे। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि 3 केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन का अंत अदालत के हस्तक्षेप से नहीं, बल्कि सरकार के साथ आपसी समझ से ही होगा।

आयोजकों के मुताबिक, 11वीं 'भारतीय छात्र संसद' को ऑनलाइन संबोधित करते हुए टिकैत ने युवाओं से अपने घरों से बाहर निकलने और 'क्रांति' में शामिल होने की अपील की। टिकैत के हवाले से कहा गया, आज देश ने भारत बंद देखा।
webdunia

राकेश टिकैत ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार कानूनों और नीतियों में निरर्थक संशोधन कर रही है। सरकार देश के मूल्यवान संसाधनों को बेचना चाहती है, वे जमीन बेचना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं से आंदोलन में शामिल होने की अपील करते हुए कहा, मुझे लगता है कि इससे आंदोलन को काफी मजबूती मिलेगी।

टिकैत ने आरोप लगाया कि अगर सरकार संसाधनों को खत्म करना जारी रखती है, तो एक दिन भारत 'मजदूर कॉलोनी' के रूप में जाना जाएगा और देश में केवल श्रमिक वर्ग रह जाएगा। भारतीय छात्र संसद सम्मेलन का आयोजन एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा किया गया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में 2020 में हुए दंगे शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की पूर्व नियोजित साजिश