भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर पर हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस मधु विहार थाने लेकर पहुंची है। राकेश टिकैत पिछले 2 दिनों से लखीमपुरखीरी कांड में जेल में बंद साथियों की रिहाई के लिए धरना दे रहे थे।
राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश के मुख्यालयों में प्रदर्शन भी करेंगे। इसको लेकर राकेश टिकैत ने लखीमपुर में दो दिन का धरना प्रदर्शन भी किया है। आज रविवार दोपहर 1.30 पर दिल्ली में प्रवेश के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल उन्हें एक अलग कमरे में बैठाया गया है और मोबाइल भी उनसे दूर रखा गया है, यही नहीं उनके साथ 10 साथियों को भी हिरासत में लिया गया है। अगले आदेश तक राकेश टिकैत मधु विहार थाने में हिरासत में रहेंगे।
राकेश टिकैत ने स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि गले में हरा और सफेद अंगोछा डालकर किसान प्रवेश नहीं कर सकता है। ये गलत है, आज वह दिल्ली जा रहे थे, रास्ते में उनके काफिले को रोका गया है, यह पूर्णत: गलत है। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने इस पर नाराजगी प्रकट की है।