Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Kisan Andolan : किसानों ने पराली में मिर्च पावडर डालकर लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर तलवार, गंडासों, भालों से हमला, 12 घायल

शुक्रवार को तय करेंगे आगे की रणनीति

हमें फॉलो करें Kisan Andolan :  किसानों ने पराली में मिर्च पावडर डालकर लगाई आग, पुलिसकर्मियों पर तलवार, गंडासों, भालों से हमला, 12 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

चंडीगढ़ , बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (22:20 IST)
Farmers Protest : पंजाब-हरियाणा सीमा पर 2 प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत और लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि मृतक किसान के पोस्टमार्टम के बाद दोषी अधिकारी पर एक्शन लेंगे।
गतिरोध को समाप्त करने के प्रयास में तीन केंद्रीय मंत्रियों के एक दल के साथ रविवार रात को चौथे दौर की वार्ता के बाद दो दिन की शांति के बाद खनौरी और शंभू में पंजाब के किसानों ने सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया था।
फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को स्वीकार कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान 13 फरवरी से अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिनी-वैन और पिकअप ट्रक के साथ सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं।  
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि पीड़ित की पहचान पंजाब के बठिंडा जिले के बालोके गांव के निवासी शुभकरण सिंह (21) के रूप में की गई है।
 
पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया था जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी, जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।
मिट्टी हटाने वाले बुलडोजर : विरोध स्थलों पर खुदाई करने वाले यंत्रों और ट्रैक्टरों सहित मिट्टी हटाने वाले बुलडोजर आदि उपकरण देखे गए। पुलिस ने चेतावनी दी कि इनका उपयोग अवरोधक को तोड़ने और सुरक्षा कर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। 
webdunia
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लगभग 12 पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए, जब उन पर लाठियों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए।

तलवार, गंडासों, भालों से हमला : न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ कर रहे किसानों ने बुधवार को हरियाणा के दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पर धान की पराली में मिर्चें डालकर आग लगा दी और तलवार, भालों व गंडासों से पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
किसान नेताओं ने गतिरोध को तोड़ने के लिए दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की वार्ता में सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और घोषणा की थी कि इन दोनों सीमा बिंदुओं पर डेरा डाले हुए पंजाब के हजारों किसान बुधवार सुबह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे। 
webdunia
कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया : कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिन में किसानों के साथ आगे की बातचीत का आह्वान किया और आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। मुंडा किसान नेताओं के साथ बातचीत करने वाले तीन केंद्रीय मंत्रियों में से एक हैं।
 
पुलिस कर्मी की मौत : किसान आंदोलन में ड्यूटी पर लगे एक और पुलिस अफसर की मौत हो गई। यह अफसर थे हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार। विजय टोहाना बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे। 
 
इसी दौरान अचानक तबियत खराब होने से उनकी मौत हो गई। अभी तक आंदोलन में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है। इन मौतों को लेकर पुलिस महानिदेशक ने दुख जाहिर किया है।

मुज्जफरनगर में आत्महत्या की कोशिश : मुजफ्फरनगर जिले में धरना स्थल के पास बुधवार को एक किसान ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
 
हालांकि, साथी आंदोलनकारियों ने समय रहते आग बुझा दी और उसे मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में ले जाया गया।
 
अस्पताल पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि आंदोलनकारी का चेहरा मामूली रूप से झुलस गया है और उन्हें तुरंत चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी है। कश्यप ने कहा कि उन्हें बताया गया कि किसान की ऋण संबंधी समस्या है जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
 
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि किसान बृजपाल ने अपनी समस्या का कोई समाधान न होने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया है। बैंक से कर्ज न मिलने के बावजूद वह पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैंक से कर्ज का नोटिस मिलने से परेशान था। बृजपाल जिले के गांव जीतपुर गढ़ी के रहने वाले है। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खजुराहो नृत्य महोत्‍सव : 100 किलो फूलों से की ब्रज होली की प्रस्तुति